किसान नेता राजू शर्मा धान खरीदी केंद्र का अवचक निरक्षण कर सुनी किसानों की समस्या
रायपुर। तिल्दा नेवरा के समीपस्थ के ग्रामपंचायत-बन भिंभौरी में क्षेत्र के जिलापंचायत सदस्य कृषि विभाग के सभापति व किसान नेता राजू शर्मा ने सहकारी समिति का अवचक निरक्षण कर किसानों की समस्याओं को विस्तार से सुनकर समिति के कर्मचारियों को उचित दिशा निर्देश देकर किसान भाईयो के समस्याओं को प्राथमिकता के साथ समाधान करने को कहा साथ ही तौल में काटा को अधिक झुकाकर ज्यादा धान की तवलाई से किसानों को हो रहे नुकसान के लिए तौल कर्ताओं को निर्देशित कर झुकाने के बजाय बराबर तौल के लिए कहा व शासन प्रशासन से मांग को पुनः दोहराया कि इलेक्ट्रॉनिक काटा की व्यवस्था हो ताकि बराबर तौल हो व किसान भाइयों को किसी भी प्रकार की नुकसान न हो, राजू शर्मा ने इस अवसर पर कहा कि देश के किसान अन्नदाता के रुप मे देश का पेट भर रहे है, वही किसान भाइयों के किसान पुत्र ही जवान के रूप में देश की सीमा की सुरक्षा कर रहे है। अतः इसलिए ही जय जवान-जय किसान का नारा को सार्थक बनाने में पूर्णतः किसान साथियों का मूल हाथ है। उन्होंने किसान की समृद्धि से ही देश समृद्धि होने की बात कही, साथ ही उनके साथ पहुँचे युवा समाजसेवी संदीप वर्मा ने बताया कि जनवरी माह से किसान मजदूर संघर्ष समिति के तत्वावधान में गांव गांव में किसान हितों के रक्षा हेतु उनको संगठित करके व जनता में नशामुक्ति के लिए जागृति पैदा करके तिल्दा को जिला बनाने की मांग को लेकर पैदल यात्रा के साथ आंदोलन करने की बात कही।
विदित हो कि किसान मजदूर संघर्ष समिति कुम्हारी जलाशय सिंचाई के विभिन्न मांगों व धन खरीदी से लेकर विभिन्न मांगों के लिए वर्षों वर्षों से संघर्षरत है।