सरकार के 4 साल पूरे होने पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की एक और सौगात…बस एक फोन कॉल, और घर बैठे मिलेगा पैन कार्ड….., इस नंबर पर करें कॉल
रायपुर । सरकार के 4 साल पूरे होने पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेश के लोगों को बड़ी सौगात दी है। अब घर बैठे आपको पैन कार्ड उपलब्ध होगा। मुख्यमंत्री मितान योजना को लेकर प्रदेश में बढ़ रहे रुझान के बीच योजना का विस्तार किया गया है। बस अब एक फोन कॉल पर मितान आपके घर पहुंचेंगे और आपका पैन कार्ड तैयार करेंगे।
इससे पहले मितान योजना को लोक सेवा गारंटी योजनाओं से जोड़ा गया था, जिसके तहत, आधार कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र, मृत्यु प्रमाण पत्र सहित योजनाओं का घर बैठे लाभ लोगो को मिल रहा था।
राज्य के नागरिकों को मिल रहे योजनाओं के लाभ के मद्देनजर अब इसकी सेवा पैन कार्ड से भी जोड़ी गई है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट कर बताया है कि टोल फ्री नंबर 14545 पर फोन करते ही मितान आपके घर पहुंचेंगे और फिर आपका पैन कार्ड घर बैठे ही आपको उपलब्ध कराएंग। मुख्यमंत्री के इस फैसले का लाभ 14 नगर निगम में लोगों को मिलेगा