गुरु घासीदास बाबा की जयंती आज, प्रदेश में उल्लास
रायपुर आज गुरु घासीदास बाबा की जयंती हैं। प्रदेशभर में गुरु घासीदास जयंती बड़े धूमधाम से मनाया जा रहा है। गुरु घासीदास बाबा सतनाम धर्म के प्रवर्तक है, गुरु घासीदास बाबा का जन्म बलौदाबाजार जिले कगुरु घासीदास जयंती पर मुख्यमंत्री का सम्मान एवं आभार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। ये आयोजन राजधानी के पेंशनबाड़ा में आयोजित किया गया। आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम, संसदीय सचिव चन्द्रदेव राय कार्यक्रम में शामिल हुए। बता दें कि, आज शाम 5 बजे सतनाम ध्वजारोहण एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा, इस सांस्कृति कार्यक्रम में नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया शामिल होंगे, कार्यक्रम में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री गुरू रूद्रकुमार, खाद्य मंत्री अमरजीत भगत भी शामिल होंगे।
भव्य मेला का आयोजन
वहीं बलौदाबाजार जिले के कसडोल विकासखंड के प्रसिद्घ धार्मिक स्थल गिरौदपुरी में गुरुघासीदास जयंती बड़े उल्लास से मनाया जा रहा है, शासन-प्रशासन की ओर से दर्शनार्थियों के लिए आवश्यक व्यवस्था की गई है। गिरौदपुरी धाम विकासखण्ड मुख्यालय से 22 किमी की दूर पर स्थित है। दूर-दूर से बड़ी संख्या में श्रद्घालु पहुंचकर करेंगे गुरु गद्दी के दर्शन। इसके साथ ही भव्य मेला का आयोजन किया गया है।