नो पार्किंग पर गाड़ी खड़ी करने वालों की खैर नहीं, स्पॉट पर फोटो लेकर ई-चालान कर की जाएगी कार्यवाही
रायपुर। सड़क बाधित करते हुए/नो पार्किंग पर गाड़ी खड़ी करने पर कार्यवाही होगी। स्पॉट पर फोटो लेकर ई-चालान कर कार्यवाही की जाएगी। ऐसी 50 डिवाइसेस के माध्यम से रायपुर ट्रैफिक पुलिस कार्यवाही करेगी। एसबीआई से प्राप्त 50 नग हाइटेक ई चालान डिवाइस मशीन से उल्लंघनकर्ताओं का चालान कटेगा। डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड के साथ-साथ QR-code और ऑनलाइन माध्यम से भी चालान पटाने की सुविधा होगी।
रायपुर शहर की यातायात व्यवस्था को सुगम सुरक्षित बनाने तथा उल्लंघन कर्ताओं पर प्रभावी कार्यवाही हेतु यातायात पुलिस के द्वारा नित नए प्रयोग किए जा रहे हैं। इसी क्रम में उल्लंघनकर्ता वाहन चालकों की सुविधा हेतु एसबीआई द्वारा प्रदत हाईटेक ई चालान हाईटेक डिवाइस मशीन से चालान काटने की कार्यवाही शुरू की जा रही है। जिसे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जिला रायपुर प्रशांत अग्रवाल द्वारा यातायात रायपुर में पदस्थ समस्त अधिकारियों को प्रदान किया गया।