खरोरा

मजदूरों पर प्राणघातक हमला बर्दाश्त नहीं:चंदू टांडी 

खरोरा । मैसर्स महामाया स्टील इंडस्ट्रीज प्रा लिमिटेड 535 इंडस्ट्रियल क्षेत्र उरला रायपुर में कार्यरत मजदूर अजय गोन टुडे पिता सालिक राम निवासी सरोना रायपुर पर कंपनी के मैनेजर संतोष सिंह, पिंटू इंचार्ज चंद्रमा इंचार्ज सुनील सुपरवाइजर तिवारी सुपरवाइजर द्वारा जानलेवा हमला एवं जान से मारने की नियत से बेदम पिटाई कर मरण अवस्था में छोड़ देने की घटना तूल पकड़ता जा रहा है, मजदूर मिल्टन के पद पर अजय कुंजोले ने कहा कि प्रतिदिन कंपनी में सुबह 8:00 बजे से रात्रि 8:00 बजे तक पूर्ण जिम्मेदारी से ड्यूटी कर घर चला जाता हूं और अचानक 5 दिसंबर को लगभग 9:10 बजे नीग्रो के साथ काम कर रहा था उसी समय आ कर कंपनी मैनेजर द्वारा आपत्तिजनक गंदी गंदी गाली गलौज करने लगे जिस से मना करने पर मेरे से मारपीट शुरू कर दिए और कंपनी के चार अन्य जिम्मेदार पदों पर काबिज लोगों को बुलाकर मेरे ऊपर प्राणघातक हमला कर मरना अवस्था में छोड़कर भाग गए , जिसकी रिपोर्ट दर्ज कराने थाना उरला में दूसरे दिन इंटक नेता राज् सिंह हाड़ा के साथ गए परंतु रिपोर्ट दर्ज नहीं हो पाया इंटक नेताओं के दबाव से बड़ी मुश्किल से 20 दिसंबर को रिपोर्ट दर्ज किया गया, इंटक रायपुर ग्रामीण जिलाध्यक्ष कमल बांधे , प्रदेश प्रभारी चंदू टांडी शहर जिलाध्यक्ष राज् हाडा ने कहा कि मजदूरों के साथ प्राणघातक हमला बर्दाश्त नहीं किया जाएगा मजदूरों के बदौलत ही कोई भी कंपनी चलाना या निर्माण कार्य संभव है।

एक तो 12 घंटे ड्यूटी करा कर मजदूरों का भारी शोषण किया जा रहा है और दूसरी और मजदूरों पर जानलेवा हमला एवं मारपीट तथा जान से मारने की लगातार धमकी कहां तक उचित है उक्त व्यक्तियों के खिलाफ शीघ्र कड़ी कार्यवाही किया जाए नहीं तो मैसर्स महामाया इंडस्ट्रीज एवं थाना उरला का घेराव एवं एवं धरना प्रदर्शन करने बाध्य होंगे जिसकी संपूर्ण जवाबदेही कंपनी प्रबंधन की होगी साथ ही कंपनी प्रबंधन पर भी मामला दर्ज किया जाए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button