गुणवत्ता, व परीक्षा परिणाम बेहतर करने बीईओ ने दिए आवश्यक दिशा निर्देश
भानुप्रतापपुर। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सेलेगांव में संकुल केंद्र सेलेगांव, बैजनपुरी एवं कनेचुर के प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालय के शिक्षकों की आवश्यक बैठक रखी गई । खंड शिक्षा अधिकारी भानुप्रतापपुर सदेसिंह कोमरे ने छात्र छात्राओं में गुणवत्ता सुधार एवम् परीक्षा परिणाम को बेहतर करने समस्त शिक्षकों को निर्देशित किए।
एबीईओ दुर्गेश शोरी के द्वारा सभी शिक्षकों को निर्देशित किया गया कि स्कूल में समय पर उपस्थित एवं सभी डायरी संधारित करके रखें एवं सभी अपने कर्तव्य का निर्वहन पूरे समर्पित भाव से करें। बीईओ के द्वारा निर्देशित किया गया कि सभी शिक्षक समय पर उपस्थित हो और अच्छे से कार्य करें सभी पंजी संधारित हो। कमजोर बच्चों को
सीखने में सहयोग करें। इस बैठक में संकुल प्राचार्य गौतम राम नायक ,संकुल सेलेगांव के संकुल समन्वयक द्वारिका निषाद , संकुल बैजनपुरी के समन्वयक वीरेंद्र मरकाम ,संकुल कनेचुर के समन्वयक नागेंद्र समरथ एवं तीनों संकुलो के सभी शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित थे l