खिलाड़ियों को जनपद अध्यक्ष खिलेश देवांगन ने सिल्वर मेडल से किया सम्मानित
आरंग:-
खेल के क्षेत्र में लगातार आरंग क्षेत्र के प्रतिभाशाली खिलाड़ी अपने जौहर दिखा रहा है, प्रदेश के यशस्वी मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया ने इन खिलाड़ियों को शुभकामनाएं प्रेषित किया, इसी कड़ी में अंडर-16 डॉली मिर्धा माता मति रायमती मिर्धा, आरंग..ओपन राष्ट्रीय स्तर रग्बी फुटबॉल,गुजरात खेलने जा रही है, वही कुमारी धीवर,पिता – घनश्याम धीवर रीवां..यूनिवर्सिटी स्तर कबड्डी ओडिसा, खेलने जा रही है, साथ ही लोकेश पटेल,पिता – राधे लाल पटेल गुल्लू..यूनिवर्सिटी स्तर तैराकी ओडिसा जा रहे है, ऐसे प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को जनपद पंचायत के अध्यक्ष खिलेश देवांगन द्वारा सिल्वर मेडल से सम्मानित किया गया। और खिलाड़ियों को खूब आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया गया।
जनपद पंचायत अध्यक्ष खिलेश देवांगन ने कहा कि खिलाड़ियों के अच्छा प्लेटफार्म मिलने से अपने प्रतिभा को निखारने का सुनहरा अच्छा मौका मिलता है, आरंग में बड़े स्तर पर खेल ग्राउंड बनने से आसपास के क्षेत्र के खिलाड़ीयो को अभ्यास लगातार जारी रहता है,
स्थानीय आरंग मे इंडोर स्टेडियम बनने से क्षेत्र मे एक से बढ़कर एक प्रतिभाशाली बच्चे का खेल मे निखर का सामने आ रहा है। प्रदेश स्तर और राष्ट्रीय स्तर पर में खेलने का मौका मिल रहा है। खिलाड़ियों को सम्मान करने लिए प्रमुख रूप से पार्षद समीर गौरी, योगेश्वर चंद्राकर अमन साहू उपस्थित थे।