आरंग। आज पूरे विकासखंड में खुशी की लहर तब दौड़ गई जब सहायक विकास खंड शिक्षा अधिकारी दिनेश शर्मा विभागीय पदोन्नति के अंतर्गत पदोन्नत होकर सहायक संचालक लोक शिक्षण संचनालय इंद्रावती भवन नवा रायपुर के महत्वपूर्ण पद के लिए विकास खंड शिक्षा कार्यालय आरंग से कार्यमुक्त हुए, अपने उत्कृष्ट कार्यशैली एवं मधुर व्यवहार के लिए लोकप्रिय दिनेश शर्मा एबीईओ पद पर 2015 से कार्यरत रहे इस अवसर पर विकास खंड शिक्षा अधिकारी आरंग एनपी कुर्रे ने बधाई देते हुए कहां की उन्हें विश्वास है की वह नई महत्वपूर्ण जिम्मेदारी को भी पूरी सजगता से निभाएंगे, वही ए बी ई ओ आलोक चांडक ने कहा कि वे एक मित्र के तौर पर उन्हें हमेशा याद रखेंगे तथा उनका मार्गदर्शन मिलता रहेगा , इस अवसर पर भावुक होते हुए दिनेश शर्मा ने कहा कि आरंग एवं बी ई ओ ऑफिस से उनका जुड़ाव सदा ही बना रहेगा, साथ ही उन्होंने ऑफिस स्टाफ को एक परिवार की तरह बताया।
इस अवसर पर विभिन्न शैक्षिक संगठनों की बधाइयों के साथ संकुल समन्वयक गण प्रहलाद शर्मा दीपक दुबे,हरीश दीवान,जितेंद्र शुक्ला, प्रफुल्ल मांझी, पोखन साहू, सुनील पटेल,रोशन चंद्राकर,अमित अग्रवाल, एवं प्रधान पाठक शिक्षक गण संतोष चंद्राकर, धनंजय साहू, अरविंद कुमार वैष्णव, योगेश्वर साहू (परियोजना अधिकारी),मोहन तोंद्रे, कार्यालय स्टाफ सहायक ग्रेड 2 विजय नायक एवं केशव डहरिया तथा घनश्याम रात्रे,, लकी डहरिया, पीडी मानिकपुरी, भानुमति साहू, याशिका शर्मा, राजपाल चंद्राकर, भुनेश्वरी कुंजे आदि की उपस्थिति रही ।