छत्तीसगढ़ में बदला मौसम का मिजाज, कई इलाको में सुबह से बारिश,पूरे प्रदेश में कोहरे का कहर…
रायपुर। छतीसगढ़ में आज दिन भर बादल छाया रहेगा। सरगुजा संभाग में कोहरा छाया हुआ है, शुक्रवार से हवा की दिशा बदलने से ठंड बढ़ने के आसार, प्रदेश के कई कोनों में हल्की बारिश की भी संभावना है
वहीं राजधानी में मौसम का मिजाज बदल गया है, आज रायपुर में सुबह से ही बारिश हो रही, पूरे प्रदेश में कोहरे का कहर छाया हुआ है, घने कोहरे को लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है।
जशपुर व पठारी क्षेत्रों मे सुबह से घना कोहरा छाया हुआ है, जिले में 4 डिग्री सेल्सियस तक न्यूनतम तापमान पहुंचा, कोहरे की वजह से आवागमन प्रभावित है, ठंड बढ़ने से लोग घरों में कैद है,
देखने की छमता 100 से 200 मीटर तक सीमटी
वहीं सरगुजा में कोहरे से शहर ढक गया है। नए साल के तीसरे दिन भी घना कोहरा छाया है। देखने की छमता 100 से 200 मीटर तक सीमटी, बाहरी क्षेत्रों में देखने की छमता 20 से 30 मीटर घट गई है, स्कूली बच्चों के लिए मुसीबत हो रही
तापमान में गिरावट दर्ज
सीतापुर में भी मौसम में बदलाव के साथ-साथ तापमान में गिरावट दर्ज की गई है यहां शहर में कड़ाके की ठंड के साथ कोहरा छाया हुआ है घने कोहरे से पड़ रही ज्यादा ठंड अचानक मौसम के बदलाव होने से मौसम में बदलाव हुआ है।