सरकार ने प्रदेश के 12 स्कूलों के नाम में किया बदलाव
चंडीगढ़. पंजाब सरकार ने प्रदेश के 12 स्कूलों नाम बदल दिए हैं. सरकार ने इन स्कूलों का नाम प्रख्यात व्यक्तित्वों के नाम पर रखा है. स्कूल शिक्षा मंत्री हरजोत बैंस ने इस संबंध में जानकारी दी. बता दें कि राज्य सरकार ने सरकारी स्कूलों के नाम बदलकर नामी हस्तियों के नाम पर रखने का फैसला लिया था. इसी फैसले के मद्देनजर 12 सरकारी स्कूलों के नाम बदले गए हैं.
जिन सरकारी स्कूलों के नाम बदले गए हैं उनमें :
सरकारी प्राइमरी स्मार्ट स्कूल धौला का नाम बदल कर राम स्वरूप अनखी सरकारी प्राइमरी स्मार्ट स्कूल धौला, जिला बरनाला रखा गया है.
इसी तरह सरकारी प्राइमरी हरिजन बस्ती कोट फत्ता जिला बठिंडा का नाम बदलकर शहीद करतार सिंह सराभा सरकारी प्राईमरी स्कूल कोट फत्ता जिला बठिंडा
सरकारी प्राइमरी स्कूल, जिला जेल, उधम सिंह नगर बठिंडा- शहीद उधम सिंह सरकारी प्राइमरी स्कूल उधम सिंह नगर, बठिंडा
सरकारी मिडल स्कूल पोहलोमाजरा, जिला फतेहगढ़ साहिब- शहीद मलकीत सिंह सरकारी मिडल स्कूल पोहलोमाजरा, जिला फतेहगढ़ साहिब
सरकारी हाई स्कूल पब्बाराली कलां, जिला गुरदासपुर- शहीद लांस नायक रजिन्दर सिंह सरकारी हाई स्कूल पब्बाराली कलां, जिला गुरदासपुर
सरकारी कं. सीनियर सैकडंरी स्मार्ट स्कूल हाजीपुर, जिला होशियारपुर- शहीद बखताबर सिंह सरकारी कं. सीनियर सैकडंरी स्मार्ट स्कूल हाजीपुर, जिला होशियारपुर रखा गया है.
इसी तरह सरकारी एलिमेंट्री स्कूल कलीचपुर कलोतां, जिला होशियारपुर का नाम बदलकर शहीद सूबेदार रजेश कुमार सरकारी एलिमेंट्री स्कूल कलीचपुर कलोतां, जिला होशियारपुर
सरकारी एलिमेंट्री स्मार्ट स्कूल रुड़की, जिला पटियाला- स्वतंत्रता संग्रामी भाई नानू सिंह सरकारी एलिमेंट्री स्मार्ट स्कूल रुड़की, जिला पटियाला
सरकारी हाई स्मार्ट स्कूल गंगरोला, जिला पटियाला- शहीद उधम सिंह सरकारी हाई स्मार्ट स्कूल गंगरोला, जिला पटियाला
सरकारी मिडिल स्कूल हरदोशरन, जिला पठानकोट- शहीद राम सिंह पठानिया मेमोरियल सरकारी मिडल स्कूल हरदोशरन, जिला पठानकोट
सरकारी प्राइमरी स्कूल बदेशे, जिला मलेरकोटला- शहीद गुरप्रीत सिंह बाजवा सरकारी प्राईमरी स्कूल बदेशे, जिला मलेरकोटला
सरकारी प्राइमरी स्कूल डेरा बाजीगर, जिला अमृतसर- शहीद रेशम सिंह सरकारी प्राइमरी स्कूल गुरूनानकपुरा, जिला अमृतसर रखा गया है.