10 जनवरी को ठकुराईन टोला पाटन में स्वामी नरेन्द्राचार्य महाराज का एक दिवसीय प्रवचन…
रायपुर:-जगदगुरू रामानंदाचार्य पीठाधीश्वर स्वामी नरेन्द्राचार्य जी महाराज का एक दिवसीय प्रवचन एवं समस्या मार्गदर्शन का कार्यक़म आयोजन किया जा रहा है जो यह कार्यकम ग्राम पंचायत ठकुराईन टोला, सिकोला, तहसील पाटन, जिला-दुर्ग में आयोजित होगा। कार्यक्रम सुबह 9:00 बजे प्रारंभ होकर सायं 5:00 बजे समाप्त होगा। इस कार्यक्रम में जगद्गुरू श्री के मुखारविन्द से दिव्य प्रवचन किया जावेगा। तत्पश्चात् जगद्गुरू श्री द्वारा हजारों भक्तों की समस्याओं का मार्गदर्शन दिया जावेगा। आप को बताते चले कि हिन्दुओं के आठ धर्म गुरू हैं।जिसमे चार शंकराचार्य व चार रामानंदाचार्य , रामानंदाचार्यों में से श्री स्वामी रामनरेशाचार्यजी, श्री मठ गंगाघाट, कांशी, श्री स्वामी रामभद्राचार्य, श्री तुलसी पीठ चित्रकूट, श्री स्वामी राजेन्द्र दास जी महाराज श्री मूलक पीठ, वृन्दावन एवं श्री स्वामी नरेन्द्राचार्यजी महाराज, दक्षिण पीठ नाणीज धाम अनंत श्री विभूषित जगदगुरू रामानंदाचार्य श्री स्वामी नरेन्द्रचार्य जी महाराज दक्षिण पीठ नाणीज धाम, जिला – रत्नागिरी (महाराष्ट्र) के रामानंदाचार्य पीठाधीश्वर हैं।
श्री स्वामी नरेन्द्राचार्य जी महाराज एक अवतारी पुरूष है जिनकी वाणी स्पर्श व सानिध्य में शक्ति है। पूरी मानव जाति का प्रेम, सदभावना, दया एवं शांति का संदेश देने वाले तथा हर व्यक्ति के मन में अध्यात्म व सात्विकता की ज्योति जलाने वाले जगद्गुरू नरेन्द्राचार्य जी महाराज आने वाले वर्षो में पूरे विश्व का मार्गदर्शन करने वाले धर्म गुरू होंगे तथा उनका श्री संप्रदाय सारे विश्व में अग्रणी होगा।
आज के इस असुरक्षित विश्व में मार्गदर्शन के साथ साथ एक दृढ़ आधार की आवश्यकता है। आप कहीं भी रहे, अफ्रीका के घने जंगल में अथवा किसी महासागर में, कहीं भी हों, मैं सदैव तुम्हारे साथ हूँ, आप मुझे भक्ति दें मैं आपको स्थैर्य दूंगा, ऐसा कहने वाले स्वामीजी के ये विचार ही नहीं अपितु आप इसे अपने जीवन में आजमाइये, फिर विश्वास करें।