फाइनल में आरंग ने बाजी मारी तुलसी उपविजेता रहे
आरंग:-
क्रिकेट को संभावनाओं का खेल कहते है। ग्राम तुलसी में हो रहे क्रिकेट प्रतियोगिता में लगभग 24 टीमों ने भाग लिया। यह आयोजन एक सप्ताह तक चला। 15 हजार की नगद पुरस्कार आरंग को डॉ. शिवकुमार डहरिया द्वारा रखा गया था,
जिसमें फाइनल मैच में आरंग और तुलसी का मुकाबला हुआ पहले टास जीतकर तुलसी टीम ने बालिंग का फैसला लिया।
बेटिंग में उतरी आरंग टीम ने 10ओवर में बल्लेबाजी करते हुए 5विकेट पर167रन बनाए।
लक्ष्य का पीछा करते हुए तुलसी टीम ने खेलते हुए 147रन ही बना पाए।
इस तरह से उक्त मैच में आरंग ने फाइनल मैच में जीत हासिल कर लिया।
शानदार अरुण ने 97 रन की नाबाद पारी खेलकर मैन ऑफ द मैच ,मैच ऑफ द सीरीज रहे
तुलसी में भव्य क्रिकेट प्रीतियोगिता का आयोजन समापन समारोह में शामिल हुए खिलेश देवांगन उन्होंने अपने उद्वोधन में कहा कि खेल के माध्यम से आज व्यक्तिव का विकास के साथ गांव शहर राज्य देश का नाम होता है।
खेल का आयोजन करने से बेहतर खिलाड़ियों की खोज होती हैं जिसे आज ग्रामीण इलाकों से खिलाड़ी उठ कर बड़े जगहों पर अपना जगह बना लेते है। क्रिकेट होना बड़ी सहरनीय कार्य है ऐसे खेल आयोजन हर साल होना चाहिए।
ग्रामीण इलाकों में क्रिकेट का खुमार सिर जड़ कर बोल रहा है ग्राम तुलसी (आरंग) में जय बजरंग क्रिकेट क्लब द्वारा फाइनल मैच आरंग विजेता रहा, और ग्राम तुलसी दूसरा स्थान प्राप्त किया, इनाम वितरण में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में जनपद पंचायत अध्यक्ष खिलेश देवांगन जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि -मोहन साहू, नंदू साहू उपध्यक्ष नगर पंचायत समोदा, सुखु साहू, भूषण सोनकर, अमर सहयोग अध्यक्ष राजीव मितान क्लब, गणपत साहू, युवराज वैष्णव, लोकेश साहू, गंगू राम निषाद,लोकेश वैष्णव, प्रहलाद साहू, मुन्ना निषाद, शेखर साहू, विकास साहू भूषण साहू,ललित वर्मा, हेमराज यादव शामिल हुवे।