एम्स रायपुर में 112 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू,ऐसे करें आवेदन
रायपुर : अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान यानी AIIMS रायपुर में नौकरी की ख्वाहिश रखने वालों के लिए गोल्डन चांस है। यहाँ सीनियर रेजिडेंट (ग्रुप ‘ए’) के 112 पदों पर बम्पर वैकेंसी निकाली गई है। जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया भी शुरू हो गई है
शैक्षिक योग्यता
एम्स रायपुर की इस भर्ती के लिए मान्यता प्राप्त संस्थान या यूनिवर्सिटी से एमडी या एमएस या डीएनबी या संबंधित विषय में डिप्लोमा होना चाहिए। स्कूल ऑफ पब्लिक हेल्थ के लिए, कम्युनिटी मेडिसिन में एमडी या डीएनबी डिग्री होनी चाहिए।
वहीं डेंटिस्ट्री के लिए मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से पेडोडोंटिक्स / पीडियाट्रिक्स एंड प्रीवेंटिव डेंटिस्ट्री/ कंजर्वेटिव डेंटिस्ट्री एंड एंडोडोंटिक्स में एमडीएस हो।
आवेदन तिथि
आवेदन की प्रक्रिया 3 जनवरी 2023 से शुरू हो गई है। उम्मीदवार 31 जनवरी 2023 तक इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं
चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू या लिखित परीक्षा के माध्यम से किया जाएगा। शैक्षणिक योग्यता और अनुभव के आधार पर शार्टलिस्ट उम्मीदवारों को ही इंटरव्यू या लिखित परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा
आयु सीमा
भर्ती के लिए अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों की उम्र 45 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।
आवेदन शुल्क
भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। अभियान के लिए सामान्य/ओबीसी उम्मीदवारों को 1,000 रुपये का पंजीकरण शुल्क देना होगा। जबकि पीडब्ल्यूएस श्रेणी के उम्मीदवारों को शुल्क का भुगतान से छूट दी गई है।
वेतनमान
इन पद चयनित उम्मीदवारों को 67,700 रुपये प्रति माह तक का वेतन दिया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट की मदद ले सकते हैं
कहां करें आवेदन
इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार एम्स रायपुर की आधिकारिक वेबसाइट aiimsraipur.edu.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करें।
ऐसे आवेदन करें
आधिकारिक वेबसाइट aiimsraipur.edu.in पर जाएं।
होमपेज पर विज्ञापन सेक्शन में जाएं।
रिक्रूटमेंट लिंक पर क्लिक करें।
अब आवेदन पत्र भरें।
सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
डाउनलोड करें और भविष्य के उद्देश्य के लिए आवेदन पत्र का प्रिंटआउट लें।