Uncategorized

जिला के विकासखंड में आए दिन राशन कार्ड धारी सरवर प्रॉब्लम को लेकर दिन दिन भर इंतजार करने के बाद भी नहीं मिलता राशन

एमसीबी: जिला के विकासखंड भरतपुर में आए दिन राशन कार्ड धारी सरवर प्रॉब्लम को लेकर दिन दिन भर इंतजार करने के बाद भी नहीं मिलता राशन ,रोज-रोज दुकान के इंतजार करते राशन कार्ड धारी, वही दुकानों में अभी तक लटका ताला ,2 बजने के बाद भी नहीं खुला दुकान, जिम्मेदार रहते हैं नदारद, दुकान संचालक द्वारा पल्ला झाड़ते हुए कहा गया कि सरवर प्रॉब्लम से फिंगर काम नहीं करता है तो हम क्या करें ,शासन-प्रशासन इसकी व्यवस्था करे, नेटवर्क उपलब्ध कराएं या फिर आप लाइन वितरण करने के लिए आदेशित करें, जिससे हम सही समय पर खाद्यान्न वितरण कर सके,

हम आपको बता दें कि देवगढ़ शासकीय उचित मूल्य दुकान में 50 की संख्या में राशन कार्ड धारी राशन लेने के लिए दुकान में बैठे हैं ,उनसे जानकारी लेने पर बताया गया कि विक्रेता के द्वारा हम लोगों को इसी तरह हर माह परेशान किया जाता है सही समय पर खाद्यान्न नहीं मिलता नहीं समय पर दुकान खोला जाता है अपने मनमाने ढंग से दुकान का संचालन की जाती है तो कहीं सरवर प्रॉब्लम को लेकर हम सुबह से शाम तक दुकान के चक्कर काटते हैं और हमें चावल नहीं मिलता है वापस शाम घर खाली हाथ जाना पड़ता है, जिससे हमें अपना परिवार चलाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है ,इसलिए हम लोगों का कहना है कि हमारे दुकान में सरवर प्रॉब्लम है इसलिए हमारे दुकान को आप लाइन वितरण की अनुमति दी जाए ,सरवर प्रॉब्लम से हम राशन से वंचित रह जाते हैं इस वजह से हमें

अपना परिवार को चलाने में कठिनाई होती है ऑफलाइन वितरण कराई जाए, जिससे हमें राशन सही समय पर मिल सके और हम अपना परिवार चला सके ,अब देखना यह है कि शासन-प्रशासन इन गरीबों के प्रति क्या निर्णय लेती है या फिर इसी तरह शासकीय उचित मूल्य दुकान के चक्कर काटते हुए परेशानियों का सामना करते रहेंगे,या इनके समस्या का निदान होगा,हम बता दें कि कुछ ऐसा परिवार है जो सिर्फ शासन की महत्वकांक्षी खाद्यान्न योजना के अंतर्गत सिर्फ 35 किलो चावल पर आधारित है अपना परिवार का जीवन महीने भर उसी राशन से गुजरता है उन्हें माह की 1 तारीख का इंतजार रहता है इसके पश्चात भी 10 आज तारीख गुजर गया है उनके परिवार के पास कितनी बड़ी समस्या होगी ,जिन्हें सिर्फ 35 किलो चावल पर अपना जिंदगी जी रहे हैं इस पर शासन प्रशासन को उचित निर्णय लेते हुए सरलता से खाद्यान्न वितरण कराने की व्यवस्था की जाए ,जिससे गरीब राशन कार्ड धारी आसानी से अपना चावल उठाव कर सके!

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button