भारत-न्यूजीलैंड के मैच की टिकट कुछ ही घंटे में बिका, देखें टिकट के पूरी डिटेल
रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में भारत-न्यूजीलैंड के बीच 21 जनवरी को वनडे मुकाबला खेला जाएगा। रायपुर के परसदा स्थित अंतर्राष्ट्रीय मैदान में दोनों टीमों के बीच रोमांचक मुकाबला देखने को मिल सकता है।
वहीँ, रायपुर में इस मैच के लिए क्रिकटेंप्रेमियों का उत्साह देखते ही बन रहा है। फैंस के उत्साह का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि मैच के सारे टिकट अभी से ही बुक हो गये हैं। कल से ही आनलाइन टिकट की बिक्री शुरू हुई थी और फिर कुछ ही घंटे में सारी टिकट बिक गयी।
मैच के सारे टिकट बिकने की वह से अब कई खेलप्रेमी निराश हैं। इधर छत्तीसगढ़ क्रिकेट एसोसिएशन का कहना है कि मैच को लेकर छत्तीसगढ़ के खेल प्रेमियों में काफी उत्साह है।टिकट की बिक्री आनलाइन शुरू की गयी थी, जो कुछ ही घंटे में सोल्ड आउट हो गयी।
टिकट को आनलाइन प्लेटफार्म पर पहले आओ पहले पाओ के तर्ज पर बिक्री के लिए उपलब्ध कराया था। आपको बता दें कि स्टेडियम में 2 साल तक के बच्चों को फ्री इंट्री दी जायेगी।
टिकटों की कीमत
300 रुपए में स्टूडेंट को टिकट
500, 1000, 1250, 1500 रुपए की टिकट
5000 रुपए में सिल्वर सीट की टिकट
6000 में गोल्ड सीट की टिकट
7500 प्लैटिनम सीट की टिकट
10000 रुपए में कार्पोरेट सीट की टिकट