छत्तीसगढ़ में ईडी की कार्रवाई जारी: सीएम बघेल ने दिया बयान, कहा-बीजेपी लड़ नहीं सकती इसलिए ईडी को बनाया हथियार
रायपुर। छत्तीसगढ़ में हो रही ईडी की छापेमारी को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि ईडी की टीम चुनाव तक रहेगी, यह मैंने पहले भी कहा है और दिख भी रहा है। बीजेपी छत्तीसगढ़ में चुनाव नहीं लड़ सकती इसलिए टीम को ईडी हथियार की तरह इस्तेमाल कर रहा है। जहां भी चुनाव होते हैं, वहां ईडी के छापे पड़ते हैं। सरकार को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है
सीएम बघेल ने कहा कि अधिकारियों और कर्मचारियों को डराने का काम किया जा रहा है। स्मार्ट सिटी में भ्रष्टाचार के आरोपों पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि भाजपा के कार्यकाल में हुए भ्रष्टाचार की जांच क्यों नहीं हो रही है। केंद्रीय टीम को रमन सरकार के भ्रष्टाचार की जांच करनी चाहिए। भाजपा नेताओं को उनकी शिकायत करनी चाहिए। चिटफंड में कितना बड़ा घोटाला हुआ है। ईडी मनी फंड घोटाले की जांच क्यों नहीं कर रहा है?
बता दें कि छत्तीसगढ़ में ईडी सुबह से ही रायपुर, भिलाई और बिलासपुर में छापेमारी कर रही है। ईडी ने वरिष्ठ आईएएस अधिकारी अंबालागन पी. के रायपुर और भिलाई स्थित आवासों पर छापेमारी की। इसके साथ ही कारोबारी और कांग्रेस नेता अग्नि चंद्राकर के घर ईडी ने छापा मारा है। बताया जा रहा है कि ईडी के अधिकारी गुरुवार सुबह से ही होटलों में ठहरे हुए हैं। इसके साथ ही ऐश्वर्या किंगडम निवासी विपुल जैन, अशोका टावर निवासी स्वतंत्र जैन, कांग्रेस नेता अग्नि चंद्राकर के ठिकानों पर भी ईडी की छापेमारी जारी है।