छत्तीसगढ़

साहू समाज लखना परिक्षेत्र के युवा प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों ने लिया शपथ

तरपोंगी। समीपस्थ ग्राम लखना सोमनाथ धाम में कर्मा मंदिर प्रांगण में साहू समाज लखना परिक्षेत्र की युवा प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों ने शपथ लिया, सर्वप्रथम मां कर्मा की पूजा अर्चना करने के पश्चात मुख्य अतिथि विशिष्ट अतिथि व सामाजिक जनों का स्वागत अभिनंदन कर युवा प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों को तहसील साहू संघ के सचिव डागेश्वर साहू के द्वारा शपथ दिलाया गया, तत्पश्चात वरिष्ठ जनों का सम्मान एवं कैलेंडर का विमोचन भी किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे पाठ्य पुस्तक निगम के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी, अध्यक्षता साहू समाज लखना परिक्षेत्र के अध्यक्ष संतोष साहू ने किया, अति विशिष्ट अतिथि के रूप में तहसील साहू संघ के अध्यक्ष पोषण साहू उपस्थित रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप बलदाऊ साहू ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष,

गिरीश साहू , अध्यक्ष भाजयुमो तिल्दा ग्रामीण मुकेश साहू , उपाध्यक्ष साहू समाज लखना परिक्षेत्र जामवती साहू , महिला उपाध्यक्ष साहू समाज लखना परिक्षेत्र श्यामा बाला साहू सरपंच ग्राम पंचायत लखना, ओमिन तखत साहू सरपंच ग्राम पंचायत बेमता ,श्रीमती मीना मोहन साहू सरपंच ग्राम पंचायत सुगेरा , सुशीला राजकुमार साहू सरपंच ग्राम पंचायत भुरसुदा, बृजबाई धनसाय साहू सरपंच ग्राम पंचायत भूमियां, माखन साहू उपसरपंच ग्राम पंचायत लखना ,मनीराम साहू उपसरपंच ग्राम पंचायत बेमता ,जनक साहू उपसरपंच ग्राम पंचायत मोहदा ,अमरनाथ साहू , उपसरपंच ग्राम पंचायत भुरसुदा,संतोष साहू , उपसरपंच ग्राम पंचायत सड्डू, इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने कहा समाज में युवाओं को आगे लाना गर्व की बात है, युवाओं को समाज में जोड़ कर एक नई दिशा व दशा दिया जा सकता है। साहू समाज लखना परिक्षेत्र के अध्यक्ष ने कहा कि साहू समाज एक नई दिशा में का कार्य कर रहा है। रक्तदान शिविर, युवा जोड़ों अभियान, व श्रद्धांजलि दान पेटी जैसे अनेकों कार्य किया गया है । मार्च में बोर्ड परीक्षा खत्म होने के बाद साहू समाज लखना परिक्षेत्र के द्वारा तीन दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन किया जाएगा जिसमें विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम, खेलकूद, व कैरियर से संबंधित जानकारी विशेषज्ञों द्वारा दिया जाएगा। तत्पश्चात ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ने भी समाज को संबोधित किया। जनपद सदस्य डॉ चिमन साहू ने भी समाज को संबोधित करते हुए कहा कि युवा पीढ़ी को समाज में जोड़ कर समाज में व्याप्त कुरीतियों को दूर कर सकते हैं। अंत में आभार व्यक्त लखना परिक्षेत्र के सचिव तखत राम साहू के द्वारा किया गया मंच का संचालन पोषण साहू व परमेश्वर साहू के द्वारा किया गया । इस अवसर पर नवनियुक्त युवा अध्यक्ष रूप कुमार साहू लखना परिक्षेत्र के संरक्षक हरीश चंद्र साहू सहसचिव रंजीत साहू तहसील साहू संघ के कोषाध्यक्ष डॉ शिवकुमार साहू बुढेरा परिक्षेत्र के अध्यक्ष मनीराम साहू, रायखेड़ा परीक्षेत्र के संरक्षक शत्रुहन साहू, सुरेश साहू, सुरेंद्र साहू, देवेंद्र वर्मा धर्मेंद्र वर्मा

युवा अध्यक्ष- रूप कुमार साहू सढ्ढु, युवा उपाध्यक्ष

खुमान साहू भूमिया,ओम प्रकाश साहू सुगेरा, गोपाल साहू खैरखुट, दुष्यंत साहू सरोरा, संदीप साहू महोदा, सचिव- वीरेंद्र साहू सुगेंरा, सह सचिव – रामेश्वर प्रसाद साहू सगुनी, संगठन सचिव -लक्ष्मण साहू भुरसुदा, परमेश्वर साहू बेमता ,लोकेश साहू सरोरा, शोभा साहू लखना, सूर्या( राजा )साहू भूमिया, सांस्कृतिक प्रभारी-परमेश्वर साहू लखना, राम साहू भुरसुदा,विधि प्रकोष्ठ -कौशल प्रसाद साहू सरोरा ,शिक्षा प्रकोष्ठ-पोषण साहू बेमता, राजनीतिक प्रकोष्ठ – गिरीश साहू साकरा, दिनेश साहू लखना,महेंद्र साहू सरोरा, हरीश साहू सरोरा,कृषि प्रकोष्ठ –

अरुण साहू परसदा, याद राम साहू सरोरा पुरानी बस्ती, चिकित्सा प्रकोष्ठ -डॉ ह्रदय साहू सरोरा, व्यापारी प्रकोष्ठ- तिलक साहू परसदा ,शालिक राम साहू साकरा,संजय साहू लखना, आत्मा साहू लखना,मीडिया प्रभारी -परमेश्वर साहू भुरसुदा , सह मीडिया प्रभारी -नीलकंठ साहू बेमता,वरिष्ठ सलाहकार –

 

डॉ चंद्रशेखर साहू लखना, डॉक्टर जगराखन साहू बेमता, रामेश्वर प्रसाद साहू सरोरा,विशेष आमन्त्रित सदस्य-ओमप्रकाश साहू खैरखुट, नंदकुमार साहू महोदा, शुभम् साहू महोदा, माखन साहू लखना, लोकनाथ साहू सढ्ढु सहित सैकड़ों की संख्या में समाजिक जन उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button