बिलासपुर
कचरे के ढ़ेर में मिली सरकारी दवाइयां, जिम्मेदारों की खुली पोल
बिलासपुर. जिले के रतनपुर में स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही उजागर हुई है. रतनपुर नगर पालिका क्षेत्र के शासकीय मणिकंचन केंद्र के कचरा भंडार में बड़ी संख्या में जीवित दवाएं मिली है. इन दवाइयों में आयरन कैल्शियम की दवा, गैस शिप्लर 40 mg जो नींद के लिए काम आती है, ऐसी दवाएं शामिल हैं. ये दवाएं शासन द्वारा मितानिन, सुपरवाइजर और स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को दी जाती है, ताकि ग्रामीण इलाकों में उन्हें वितरित किया जा सके.
इसकी जानकारी मिलने पर स्वास्थ्य महकमा मौके पर पहुंचा और दवाइयों को जब्त कर सुरक्षित रख लिया है. यह दवाई कचरे के डिब्बे में कैसे पहुंची, इस बारे में जांच की जा रही है. अधिकारियों का कहना है कि, जांच में जिसकी भी लापरवाही सामने आएगी, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.