वनडे से पहले ऑनलाइन टिकट पोर्टल ठप, क्रिकेट प्रेमियों में नाराजगी
रायपुर –
भारत और न्यूजीलैंड के बीच 21 जनवरी को रायपुर में पहली बार होने वाले इंटरनेशनल वनडे मैच को लेकर सरकारी एजेंसियां और क्रिकेट संघ का सिस्टम ही धराशायी हो गया। स्टेडियम की अव्यवस्था अब तक नहीं सुधरी है और टिकट को लेकर बड़ी बदइंतजामी सामने आई है।
टिकट के लिए बुधवार को ऑनलाइन टिकट बुकिंग का पोर्टल खोला गया था। यह शाम 4 बजे से खुला जरूर, लेकिन कुछ ही टिकट बंटे होंगे और थोड़ी-थोड़ी देर में बंद हो गया। जबकि शहर के सैकड़ों लोग 4 बजे से पहले से पेटीएम ऐप पर प्रोसेस करके बैठे थे, ताकि पोर्टल खुले और वे तुरंत टिकट खरीद लें। लेकिन ज्यादातर को निराशा ही हाथ लगी है।
ऑनलाइन टिकट बुक करने बुधवार को क्रिकेट प्रेमियों ने जैसे ही पेटीएम के इनसाइडर में जाकर टिकट बुक करने की कोशिश की, वैसे ही स्क्रीन पर लाल रंग से “सॉरी यू आर टैड बिट लेट… या… नो टिकट्स आर अवेलेबल करेंटली’ का मैसेज दिखाई देने लगा। ऐसा पहले सेकंड से ही हो रहा था।
काफी देर तक प्रोसेस करने के बाद भी टिकट बुक नहीं हो सकी। ऐसा पोर्टल के ठप होने की वजह से हुआ। इसके बाद तीन गैलरी लोअर लेवल-3, लोअर लेवल-6 और लोअर लेवल-11 के लिए दोबारा बुकिंग शुरू करने का दावा एजेंसी ने किया था। इन तीनों गैलरी में टिकट अवेलेबल भी दिखी, लेकिन बुक नहीं हुई।