धमतरी

खाटू श्याम भक्तों द्वारा निकली ऐतेहासिक शोभायात्रा का विधायक समेत भाजपाइयों ने पुष्पवर्षा कर किया अभिनंदन

धमतरी – शहर के रायपुर रोड में खाटू श्याम का भव्य मंदिर निर्माण अब पुड़ा हो चुका है जिसकी प्राण प्रतिष्ठा 26 जनवरी बसंत पंचमी को होनी है जिससे पूर्व श्याम मंदिर ट्रस्ट द्वारा 18 जनवरी से भागवत कार्यक्रम का आयोजन और 18 से 26 जनवरी प्राण प्रतिष्ठा तक प्रत्येक दिन विभिन्न सांस्कृतिक भजन और कार्यक्रमों का आयोजन किया

गया है जिसमें देश के अलग अलग क्षेत्र से प्रख्यात गायक आकर अपनी प्रस्तुति देकर श्याम भक्तों को के इस उमंग में चार चांद लगाएंगे,बुधवार को श्याम भक्तों के स्वर नगर में ऐतिहासिक शोभायात्रा निकाली गई जिसमें हजारों की संख्या में शहर एवं अस पास के जिलों से श्याम भक्त शामिल हुए,जहाँ सिहावा चौक के पास धमतरी की विधायक रंजना

साहू समेत भाजपाइयों ने शोभायात्रा का पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया और स्वागत पश्चात विधायक ने खाटू श्याम बाबा का आशीर्वाद लिया और शोभायात्रा में शामिल हुईं,वहीं मंच के ठीक सामने भारतीय जनता पार्टी के कमल आकार में बनी रंगोली बेहद आकर्षक रही,जारी प्रेस विज्ञप्ति में विधायक रंजना साहू ने कहा हमारे धमतरी में धार्मिक

अनुष्ठान एवं गतिविधियों की धारा सदैव बहते रहती है इसलिए इसे धर्म की नगरी कहा जाता आज इस धर्म की नगरी धमतरी में खाटू श्याम बाबा का मंदिर बनना एक सुनहरे दौर की शुरुआत है शीश के दानी हमारे श्याम बाबा की कृपा से धमतरी निरंतर प्रगति और समृद्धि के पथ पर आगे बढ़े यही आज के दिन श्याम बाबा से कामना है,भाजपा शहर

मंडल अध्यक्ष विजय साहू ने कहा बाबा के भक्तों सहित पूरे धमतरी के लिए बड़े हर्ष की बात है कि बाबा का भव्य मंदिर बना है और श्याम बाबा के मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का साक्षी बनना हम सभी के लिए सौभाग्य की बात है,वहीं भाजपा नेत्री नम्रता पवार ने कहा अटूट श्रद्धा,प्रेम और विश्वास के पुंज हैं खाटू श्याम जिनसे उनके भक्त भक्ति के साथ साथ अटूट प्रेम भी करते हैं।

उक्त अवसर पर पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष निर्मल बरड़िया,भाजयुमो जिला अध्यक्ष विजय मोटवानी,जिला स्वच्छता प्रमुख शिवदत्त उपाध्याय,महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष रितिका यादव,भाजयुमो प्रदेश कार्यसमिति सदस्य जय हिंदूजा,देवेश अग्रवाल,विनय जैन,अखिलेश सोनकर,पन्ना थवाईत,श्रवण मेश्राम,रिक्की गनवानी,दीपक लालवानी,पवन

गजपाल,दौलत वाधवानी,अमित साहू,मनीष आसवानी,विक्रम सिंग,जितेंद्र पींचा,काजल ज्ञानचंदानी,शीला सोनी,दीपा सोनवानी,सीमा चौबे,रूपा नागदेव,उमेश साहू,सूरज शर्मा सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button