एनआईए टीम को मिली बड़ी सफलता ,मुठभेड़ मे वांटेड नक्सली महिला को किया गिरफ्तार…
छत्तीसगढ़
राष्ट्रीय जांच एजेंसी साल 2021 में बीजापुर में हुई मुठभड़े में 22 पुलिसकर्मी शहीद हो गए थे, जबकि 30 से ज्यादा पुलिस जवानों को चोट लगी थी।
जिस महिला नक्सली को गिरफ्तार किया गया है,उसकी पहचान मड़काम उनगी उर्फ कमला के तौर में हुई है। मड़काम उनगी पर आरोप है कि वह बीजापुर जिले के भोपालपटनम क्षेत्र में भाकपा (माओवादी) की तरफ से पुलिसकर्मियों और सुरक्षाबलों के जवानों पर किये हमले में भी शामिल थी। रविवार को जगदलपुर स्थित एनआईए की विशेष अदालत में मड़काम उनगी को पेश किया गया है ।
यह मामला जून 2021 में बीजापुर जिले के तर्रेम पुलिस ने दर्ज किया गया था ,जिसके बाद में 5 जून, 2021 को NIA ने भी मामला दर्ज किया गया था । जांच पड़ताल को इनपुट मिला था कि वांटेड महिला नक्सली बीजापुर जिले के भोपालपटनम इलाके में छिपी हुई है।