गृहमंत्री को टॉर्च लेकर खोजने निकले जोगी कांग्रेसी , कबीर चौक के पास पुलिस ने रोका
रायपुर। अजीत जोगी युवा मोर्चा के द्वारा प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप साहू के नेतृत्व में रविवार को अनुग्रह सागौन बंगला से गृहमंत्री खोजो यात्रा निकाला जोगी कांग्रेस के सैकड़ों कार्यकर्ता हाथों में टॉर्च लेकर नारे लगाते हुए गृहमंत्री को खोजने निकले। इस दौरान अजीत जोगी युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप साहू ने कहा छत्तीसगढ़ में बढ़ते हुए अपराध को रोकने में पुलिस प्रशासन पूरी तरह फेल हो चुकी है, छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में चाकुबाजो का स्वागत अब बैंड बाजा से हो रहा इससे ज्यादा शर्मनाक और क्या हो सकता है ? चार साल में अपराध चार सौ गुणा बढ़ गया, शांत रायपुर अशांत है और गृहमंत्री जी कहीं दिखाई नहीं दे रहे है इसलिए आज जोगी कांग्रेस उन्हें टॉर्च लेकर खोजने निकली है, गृहमंत्री खोजो यात्रा आज शुरू की है जो पूरे प्रदेश भर में चलेगा। जनता कांग्रेस रायपुर के जिला संदीप यदु एवं अजय देवांगन जीतेन्द्र बंजारे ने कहा छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में कभी भी क्राइम रेट इतना नहीं रहा है जितना कांग्रेस के राज में बढ़ा है, रायपुर को अब लोग चाकूपुर कह रहे है, रायपुर की जनता असुरक्षित है रेप, हत्या, चोरी, लूट आदि की घटना आम हो गई है जिसके लिए पुलिस विभाग जितनी जिम्मेदार है उतना ही जिम्मेदार गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू भी है। शहर का ऐसा कोई वार्ड , कोई थाना क्षेत्र नहीं बचा जहां पर चाकूबाजी की घटना नहीं हुई हो ? चोरी, लूट, और हत्या की घटना नहीं हुई हो ?
अपराधी बेलगाम है और रायपुर शहर अपराध के गिरफ्त में है लेकिन गृहमंत्री जी को कुछ दिखाई नहीं दे रहा है और खुद दिख रहे है। आज तक गृहमंत्री जी ने अपराध को लेकर कोई उच्चस्तरीय मीटिंग ली और ना ही पुलिस विभाग के अधिकारियों को कोई सख्त निर्देश दिया। इसलिए जोगी कांग्रेसियों को टॉर्च लेकर गृहमंत्री खोजो यात्रा निकालने पड़ी।
उक्त कार्यक्रम में प्रमुख रूप से प्रदीप साहू, संदीप यदु, जीतू बंजारे, अजय देवांगन,हरीश साहू अजय मानिकपुरी सौरभ पांडे, सुशील बंजारे योमेश साहू अनुरुद्ध वर्मा , विक्रम नेताम, हरीश रात्रे,सनी होरा, किरण टंडन, अंकुर वर्मा, थानुराम ढीमर, डी के साहू, तरुण सोनी, लोमेश साहू, मन्नू राम, हरीश वर्मा, सन्नी तिवारी, रमेश चंद्राकर,विवेक बंजारे, पूरन देवांगन, राजा सिसोदिया, राजा बंजारे, कृष्ण यादव, सचिन मानिकपुरी, प्रशांत पटेल चेतन ऑडिल, दुर्गेश सारथी, भुवनेश्वर निषाद शैलेश बंजारे, अनिरुद्ध,डेमन धीवर, मन्शु निहाल,राजा राज बंजारे,योगेंद्र देवांगन, नरेश जोशी,विवेक बंजारे, संदीप ठाकुर, ताराचंद साहू, भुनेश्वर निषाद,दिनेश पाल, राज नायक,अंतु,तरुण सोनी,अमन ठाकुर सहित सैकड़ो जोगी कांग्रेसी मौजूद थे।