वित्त मंत्री ने बजट में बढाए सिगरेट के दाम
नई दिल्ली। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण वित्त वर्ष 2023-24 के लिए अपना बजट पेश किया। इस दौरान उन्होंने कुछ चीज़ों को सस्ता किया है वहीं कुछ सामान महंगे भी हुए हैं। इस बजट में सिगरेट पर राष्ट्रीय आपदा आकस्मिक शुल्क को 16 फीसदी तक बढ़ा दिया गया है। इसको लेकर सोशल मीडिया यूज़र्स मजेदार मीम्स शेयर कर रहे हैं। तरह-तरह के मीम्स देखकर लोग कई तरह के कमेंट भी किये जा रहे हैं।
निर्मला सीतारमण ने बढ़ाया सिगरेट के दाम
निर्मला सीतारमण ने कहा कि सिगरेट पर आकस्मिकता शुल्क को 16 फीयदी बढ़ाया जाएगा। इसका मतलब यह हुआ कि सिगरेट महंगी हो जाएगी। वहीं बजट में मोबाइल फोन मैन्युफैक्चरिंग को लेकर भी बड़ा ऐलान किया है। बजट में मोबाइल फोन्स के कुछ पार्ट्स पर कस्टम ड्यूटी को घटाने का एलान किया है। सोशल मीडिया पर सिगरेट के दाम बढ़ाये जाने के बाद से यूज़र्स खूब मजे लेते हुए कमेंट कर रहे हैं।