मांगी पूर्णिमा के अवसर पर ग्राम बंगोली में 4 फरवरी को सर्व धर्म सभा का आयोजन
खरोरा। मांगी पूर्णिमा के शुभ अवसर पर ग्राम बंगोली में मेला स्थल पर महान संत जगत गुरु गुरु घासीदास मंदिर व जोड़ा जैतखाम में ध्वजारोहण तथा सर्व धर्म सभा का आयोजन 4 फरवरी शनिवार को किया जायेगा।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गिरीश देवांगन अध्यक्ष खनिज विकास निगम छत्तीसगढ़ अध्यक्षता क्षेत्रीय विधायक अनीता योगेंद्र शर्मा, अति विशिष्ट अतिथि के रूप में सुशील सनी अग्रवाल अध्यक्ष भवन सन्निमाण कर्मकार मंडल छत्तीसगढ़ होंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप में चंद्रशेखर शुक्ला प्रदेश महामंत्री प्रकाश मारकंडे प्रदेश समन्वयक, सुमन देवव्रत नायक अध्यक्ष जनपद पंचायत तिल्दा, सौरभ मिश्रा अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी खरोरा, कमलेश ठाकुर जिला महामंत्री रायपुर, अश्वनी वर्मा उपाध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी रायपुर, किरण ठाकुर मंडी उपाध्यक्ष तिल्दा नेवरा, मनोज कुमार वर्मा राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया सेल मुंबई महाराष्ट्र, आनंद गिलहरी सदस्य कर्मकार मंडल छत्तीसगढ़, चंदू टांडी पूर्व प्रदेश प्रभारी इंटक छत्तीसगढ़ होंगे ।
उक्त कार्यक्रम में सुप्रसिद्ध पंथी पार्टी सत्य के अंजोर देवगांव का शानदार प्रस्तुति होगा। उक्त आशय की जानकारी कार्यक्रम संयोजक कमल बांधे जिला अध्यक्ष रायपुर ग्रामीण इंटक ने दी। श्री बांधे ने कहा कि सभी धर्म जाति के लगभग 300 लोगों का जिनमें 100 महिलाओ को ममतामई मिनीमाता सम्मान तथा 100 युवाओं को वीर बलिदानी राजा गुरु बालक दास सम्मान तथा 100 पुरुषों को संत गुरु घासीदास सम्मान से सम्मानित किया जाएगा।