1898 से संचालित स्कूल ने दिये विधायक और तहसीलदार: खिलेश देवांगन
आरंग। शासकीय उत्तर माध्यमिक विद्यालय कोरासी में वार्षिक उत्सव के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में जनपद पंचायत के अध्यक्ष खिलेश देवांगन मां सरस्वती की पूजा अर्चना कर शुभारंभ किया गया।
स्कूल के वार्षिक लेखा-जोखा खेल खुद, कला, साहित्य, के प्रतिभाशाली बच्चों को सम्मानित किया गया, जनपद पंचायत अध्यक्ष खिलेश देवांगन ने कहा कि क्षेत्र के सबसे पुराने स्कूल है,
कोरासी स्कूल का इतिहास बहुत पुराना है, स्कूल की स्थापना आजादी के पहले 1898 में हुआ था, जिसका अतीत- आज वर्तमान बड़ा रूप ले लिया है, ऐसे स्कूल से पढ़कर निकले हुए बच्चे विधायक, जनपद अध्यक्ष, तहसीलदार, प्रोफेसर, लोको पायलट(रेल्वे), इंजिनियर, बैंकिंग मैनेजर, उद्योग (फैक्ट्री) मैनेजर, वकील, पुलिस विभाग एसआई, फॉरेस्ट विभाग, शिक्षा विभाग-शिक्षक, स्वास्थ्य विभाग डॉक्टर, पशु विभाग, महिला बाल विकास, पंचायत विभाग, नगरीय निकाय, क़ृषि विभाग,इन सभी विभाग मे अधिकारी कर्मचारी बने,
देवांगन ने आगे कहा की आज का युद्ध हमेशा शिक्षा से लड़ी जा सकती है ओ है कलम की ताकत है,
कार्यक्रम मे प्रमुख रूप से खिलेश चेलक अध्यक्ष शाला विकास समिति, किशोर बंजारे सरपंच ग्राम पंचायत को राशि राधे यादव अध्यक्ष धन सोशयटी कोरासी, संतराम देवांगन उपसरपंच ग्राम कोरासी, हेमलाल धीवार पूर्व उपसरपंच, रवि मानिकपुरी, नरेंद्र देवांगन, संतोष धीवार, झूमुक पटेल, गिरवर वर्मा, डॉ. खगेश साहू, मीणा डहरिया प्रचार्य, अशोक सोनवानी, मीता सोनी, वीरेंद्र टंडन, रविशंकर सिंह, भरत लाल सोनकर, प्रभा साहू, कुलेश्वर साहू, भगदास बंजारे, अनिल श्रेय, संजय मानिकपुरी, रविकांत साहू, प्रमिला साहू, धर्मेंद्र धीवार, प्रमोद साहू, जीतेन्द्र वर्मा, चैनदास मानिकपुरी, अनेक लोग उपस्थित थे।