बाघ ने ली ग्रामीण की जान : नदी में मछली मारने गया था युवक
नदी में मछली मार रहे ग्रामीण पर हमला कर बाघ ने उसे मौत के घाट उतार दिया. यह घटना मनेंद्रगढ़ वन मंडल के कछौड़ गांव की है. घटना की जानकारी मिलते ही वन अमला मौके पर पहुंच गया है. घटना के बाद ग्रामीणों में भारी दहशत है.
मनेंद्रगढ़ से जनकपुर मार्ग पर कछौड़ गांव स्थित गूंडरु नदी में युवक मछली मारने के लिए गया था. काफी देर तक घर नहीं लौटा. नदी किनारे उसका कपड़ा मिला तो आसपास तलाश शुरू की. इस दौरान नदी के किनारे युवक का शव क्षत -विक्षत हालत में मिला. घटना स्थल के पास बाघ के पंजे के निशान पाए गए हैं.इस घटना से ग्रामीण दहशत में है. आपको बता दें कि केल्हारी वन क्षेत्र में 2 दिन पहले ही बाघ के पैर के निशान देखे गए थे, जिसके बाद वन मंडल के कर्मचारी लगातार इस क्षेत्र में सर्चिंग कर रहे थे. साथ ही ग्रामीणों को भी शाम के बाद घर से नहीं निकलने की हिदायत दी जा रही थी |