सड़क निर्माण में लगे दो श्रमिकों को स्कार्पियो ने कुचला, एक की मौत, दूसरा..
रायपुर/अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर जिले में एक स्कार्पियो ने दो लोगो को कुचल दिया है, जिसमे एक की मौत हो गई है, वही दूसरा घायल हो गया है. जहां कंपनी के कर्मियों की सूचना पर 108 वाहन से मेडिकल कालेज अस्पताल लाया गया, जहां एक मजदूर को मृत घोषित कर दिया गया। गंभीर रूप से घायल मजदूर को आईसीयू में दाखिल किया गया है। हादसे में झोपड़ी में सो रहे अन्य मजदूर बाल-बाल बच गए।
मिली जानकारी के मुताबिक, अंबिकापुर-गुमला एनएच क्रमांक 43 के निर्माण कार्य में लगी ठेका कंपनी ने लुचकी घाट से चेंद्रा के बीच लालमाटी में पुलिया निर्माण कराया जा रहा है। बीती रात करीब 2.30 बजे अंबिकापुर की ओर से तेज रफ्तार में रायगढ़ की ओर जा रही तेज रफ्तार स्कार्पियो क्रमांक सीजी 29 एडी 4125 पुलिया के डायवर्सन में मुड़ने के बजाए सीधे ठेका कंपनी के कर्मियों द्वारा बनाए गए झोपड़ी में जा घुसी। स्कार्पियो के चालक ने जब तक ब्रेक लगाया, झोपड़ी में सो रहे दो मजदूर स्कार्पियो से कुचल गए थे। झोपड़ी में सो रहे अन्य मजदूर बाल-बाल बचे। हादसे के बाद स्कार्पियों के सवार निकलकर भाग गए। हादसे की सूचना अन्य मजदूरों ने ठेका कंपनी टीबीसीएल के कर्मचारियों को दी। उनकी सूचना पर डायल 108 वाहन मौके पर पहुंची एवं कुचले गए दोनों श्रमिकों को मेडिकल कालेज अस्पताल पहुंचाया।
मेडिकल कालेज अस्पताल में चिकित्सकों ने श्रमिक आनंद राम नागेश 28 वर्ष निवासी बगीचा, जशपुर को मृत घोषित कर दिया। वहीं डमरू राम 29 वर्ष को गंभीर स्थिति में आईसीयू में दाखिल किया गया है। डमरू राम की हालत भी गंभीर है। कोतवाली पुलिस ने स्कार्पियो वाहन को जब्त कर लिया है। वाहन नंबर के आधार पर स्कार्पियो सवारों की खोजबीन की जा रही है।