छत्तीसगढ़ के इन 10 जिलों में खुलेगा स्वामी आत्मानंद के अंग्रेजी माध्यम कालेज
रायपुर : राज्य सरकार ने चुनाव के पहले युवाओं को बड़ी सौगात दी है। प्रदेश सरकार ने स्वामी आत्मानंद योजना के स्कूलों के बाद अब कालेजों को भी अंग्रेजी माध्यम में बदलने को घोषणा की है।
पहले चरण में प्रदेश के 10 जिलों में अंग्रेजी माध्यम के कालेज खुलेंगे। इनमें रायपुर, दुर्ग , बिलासपुर, राजनांदगांव, कांकेर, महासमुंद, जगदलपुर, रायगढ़, अंबिकापुर और कोरबा जिला शामिल हैं। स्वामी आत्मानंद योजना के तहत स्कूलों के बाद अब कालेजों को भी अंग्रेजी माध्यम में बदला जाएगा। आने वाले सत्र में राज्य सरकार इनकी घोषणा कर सकती है।
आपको बता दें कि प्रदेश में 279 स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम के उत्कृष्ट विद्यालय संचालित किए जा रहे हैं। रायपुर में अंग्रेजी माध्यम की पढ़ाई संस्कृत कॉलेज में भी शुरू हो गई है मगर सभी संकायों जैसे BA, BSC, B.COM, BHSC आदि के लिए अभी अंग्रेजी माध्यम में पढ़ाई कराना बाकी है। इन विद्यालयों में अत्याधुनिक लैब, लाइब्रेरी की सुविधा के साथ-साथ इंटरनेट की सुविधा भी दी गई है।