शासकीय कर्मचारी के लिए विकल्प चयन अनिवार्य,NPS-OPS विकल्प पत्र भरे बिना नहीं जारी होगी सैलरी
बिलासपुर : NPS या OPS ? शासकीय कर्मचारी के लिए विकल्प चयन अनिवार्य कर दिया गया है। इस बाबत छत्तीसगढ़ सरकार की तरफ से निर्देश जारी होने के बाद प्रत्येक जिलों से भी निर्देश जारी कर दिया गया है। कर्मचारियों को तय समय सीमा के भीतर विकल्प चयन का निर्देश जारी किया जा रहा है।
इसी बीच बिलासपुर ट्रेजरी कार्यालय की तरफ से निर्देश जारी किया गया है। निर्देश में साफ कहा गया है, कि जब तक विकल्प कर्मचारी नहीं भरेंगे, तब तक फरवरी माह का वेतन जारी नहीं होगा। निर्देश के मुताबिक जब तक कर्मचारी विकल्प नहीं भरेंगे, तब तक फरवरी माह के वेतन का आहरन नहीं किया जा सकेगा।
आपको बता दें कि राज्य सरकार ने 24 फरवरी तक अनिवार्य रुप से NPS और OPS के विकल्प पत्र को जमा करने का निर्देश सभी कर्मचारी के लिए जारी किया है। निर्देश के मुताबिक विकल्प पत्र जमा करने के साथ साथ उसे कार्मिक संपदा में अपलोड करना भी जरूरी होगा।