7 वी पास चोर का शातिर दिमाग,SBI से पार किए करोड़ों रुपए
आज कल लोगों का दिल या दिमाग अच्छी चीजों में लगे न लगे लेकिन गलत काम या दो नम्बरी कामों में इनका दिमाग घोड़े से भी तेज गति से चलता है। देश का सबसे बड़ा बैंक SBI वैसे ही कई बार चोरी की घटनाओं या लोन लेकर भागने वाले उद्योगपतियों की वजह से कर्जे में है लेकिन एक बार फिर SBI में ठगी की कोशिश की गई है।
एक मामला सामने आया है हरियाणा के हिसार से जहां रेलवे रोड स्थित SBI में एक बार फिर सेंधमारी की कोशिश हुई है। आप जानकर यकीन नहीं करेंगे लेकिन जिसने इस घटना को अंजाम दिया है वो शातिर सिर्फ सातवीं पास है। दरअसल आरोपी ने लॉकर रिपेयर करने के दौरान एक लॉकर से करीब 70 तोले सोना और डायमंड के आभूषण चोरी कर लिए थे। आरोपी की पहचान कृष्ण सोनी के रूप में हुई है, जो लंबे समय से लॉकर रिपेयरिंग का काम कर रहा है।
इसकी शिकायत एक महिला ने करते हुए पुलिस को बताया था कि इस लॉकर में उनका लगभग 70 तोले सोने व तीन डायमण्ड के सेट रखे हुए थे। शाम को जब वह अपने लॉकर से कुछ जेवरात निकालने के लिए गई तो उसने देखा कि उनके लॉकर में रखा हुआ सारा सामान गायब था। इसकी सूचना उन्होंने बैंक के मैनेजर और अन्य कर्मचारियों को दी। बैंक ने महिला से कहा कि इससे पहले वे 10 नवंबर को अपने लॉकर में सामान रखने गई थी। तब उनका सारा सामान लॉकर में पूरी तरह सुरक्षित था।
महिला ने पुलिस को शिकायत देकर बताया था कि किसी ने उनके लॉकर से छेड़छाड़ कर, डुप्लीकेट चाबी द्वारा या किसी अन्य तरीके से उनके लाखों रुपए के गहनों पर हाथ साफ किया है। महिला ने इस घटना में बैंक अधिकारी व कर्मचारियों की मिलीभगत होने का शक भी जताया था। इस शिकायत के बाद थाना में आईपीसी की धारा 380 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया था।
पुलिस ने बताया कि आरोपी कृष्ण सोनी 7वीं कक्षा तक पढ़ा लिखा है। वह पिछले लगभग 20-25 वर्ष से बैंक के लॉकर रिपेयरिंग का काम करता है। हिसार के लगभग हर बैंक में लॉकर की रिपेयरिंग करने के लिए या चाबी लगवाने के लिए उसे ही बुलाया जाता था। बीते दिनों कृष्ण सोनी स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की रेलवे रोड स्थित शाखा में भी लॉकर रिपेयरिंग के लिए गया हुआ था। यहां बैंक मैनेजर ने उसे सभी लॉकर्स की मास्टर की सहित 20 से 25 अन्य चाबियां भी दे दी। आरोपी सभी लॉकर्स में चाबियां लगाकर उन्हें खोलने की कोशिश करता रहा। इस बीच लॉकर नंबर 318 खुल गया। आरोपी कृष्ण सोनी ने लॉकर से सोने और डायमंड के आभूषण चुराए और वहां से निकल गया।
पुलिस इस मामले में बैंक कर्मियों से भी पूछताछ कर रही है। पुलिस को अंदेशा है कि आरोपी इतनी बड़ी घटना को अंजाम अकेला नहीं दे सकता। जरूर उसके साथ इस आरोप में कोई न कोई शामिल है। फिलहाल इस पूरे मामले की जाँच पुलिस कर रही है।