8 सदस्यी टीम फिर से पहुंचे कोरबा माइंस के दफ्तर , खंगाले कई दस्तावेज
कोरबा । प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारी एक बार फिर कोरबा पहुंचे हुए हैं। यहां कलेक्टर कार्यायल में संचालित खनिज विभाग और डीएमएफ के कार्यायल में ईडी के अधिकारियों दस्तावेज खंगाल रहे हैं। बताया जा रहा हैं कि 8 सदस्यी टीम कोरबा पहुंची है, लेकिन इस बार इन अफसरों के साथ सशस्त्र बल के जवान नही हैं।
गौरतलब हैं कि छत्तीसगढ़ में कोयला लेवी के मामले में जांच कर रही ईडी की टीम पूर्व में रायगढ़, कोरबा सहित छत्तीसगढ़ के कई ठिकानों पर छापामार कार्रवाई की थी। कोरबा में भी ईडी की टीम ने कोयला कारोबार सहित खनिज विभाग के दफ्तर में अक्टूबर महीने छापामार कार्रवाई कर दस्तावेज जब्त किये थे।
इस कार्रवाई के ठीक 4 महीने बाद आज एक बार फिर ईडी की टीम ने दोबारा कलेटोरेट में संचालित खनिज विभाग और डीएमएफ के दफ्तर में जांच करने पहुंची हैं। इस पूरे मामले को लेकर कोई भी अधिकारी कुछ भी बताने से बच रहा हैं। प्राथमिक जानकारी के मुताबिक टीम में 8 अधिकारी हैं, जिनमें 2 अफसर माईनिंग और 2 अफसर डीएमएफ के दफ्तर में दस्तावेज खंगाल रहे हैं।