जशपुर में खदान ब्लास्ट से छात्रा की मौत के बाद 6 सदस्यीय जांच दल का हुआ गठन, अपर कलेक्टर करेंगे अध्यक्षता …
रायपुर : बुधवार को जशपुर जिले के क्रेशर प्लांट में ब्लास्ट से एक छात्रा की मौत हो गई थी जिसके बाद इसे लेकर प्रशासन सख्त हो गया है। घटना के बाद दोषी क्रेशर मालिक के खिलाफ फ़ौरन कार्रवाई के निर्देश दे दिए गए थे। वहीँ इसके बाद आज 6 सदस्यीय जांच दल का भी गठन हो गया है जो इस पूरे मामले की जांच करेंगे।
कलेक्टर रवि मित्तल ने इसके लिए एक आदेश भी जारी कर दिया है। पूरे मामले की अध्यक्षता अपर कलेक्टर करेंगे वहीँ इस जांच दल में अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस), कुनकुरी, खान सुरक्षा निदेशक, रायगढ़ क्षेत्र, क्षेत्रीय अधिकारी, पर्यावरण संरक्षण, कुनकुरी तहसीलदार और जशपुर खनिज अधिकारी का नाम शामिल है।
बता दें कि कुनकुरी मयाली में माइंस में ब्लास्ट के दौरान एक पत्थर छात्रा के सिर पर लग गया था जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी। इस घटना के बाद ग्रामीणों में जबरदस्त आक्रोश था। कलेक्टर रवि मित्तल ने छात्रा के परिजनों को 10 लाख रुपए मुआवजा देने का भी ऐलान किया है।