नरदहा में आज लोकार्पण, मड़ई मेला कार्यक्रम का हो रहा है आयोजन, मंत्री डॉ. डहरिया होंगे शामिल
आरंग।विधानसभा से लगे ग्राम पंचायत नरदहा में प्रतिवर्ष भाती छत्रपति शिवा जी महाराज जयंती पर मेला मड़ाई का कार्यक्रम आयोजित है ।साथ ही करोड़ों का निर्माण कार्यों का लोकार्पण भी आयोजित है।
स्थानी जन प्रतिनिधि अनिल टंडन ने बताया कि हमारे ग्राम पंचायत नरदहा में प्रति वर्ष आयोजित शिवाजी जयंती पर लोकार्पण व मेला मड़ाई का कार्यक्रम आयोजित है, जिसमे मंत्री शिवकुमार डहरिया नगरीय निकाय व श्रम मंत्री मुख्यातिथि के रूप में शामिल होंगे । जिनके हाथों दो माह के भीतर दूसरी बार 1 करोड़ 61 लाख 21हजार रुपए के निर्माण कार्य जिसमे पशुधन के आरक्षित भूमि पर आजीविका कक्ष पैराशेड , आहता, बकरी, मुर्गी , वर्मी सेड सी सी रोड शामिल है।
ग्रामीणों में निरंतर निर्माण से भारी उत्साह देखा जा रहा है ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमति डोमेश्वरी वर्मा करेंगी।विशिष्ट अतिथि
खिलेश देवांगन जनपद अध्यक्ष आरंग, नेहा दीपेंद्र वर्मा जप. सदस्य , दिनेश ठाकुर जप.सदस्य अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस चंदखुरी सहित पचेड़ा सरपंच नेहरू दांडे , सेमरिया सरपंच मनीष सारंग धनसुली सरपंच प्रेमसंकर यदु , चटौद सरपंच हिम्मत चंद्राकर सहित अन्य अतिथिगण होंगे।
टंडन ने बताया कि जब से प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आई है निरंतर विकास गड़ रही। चहुओर विकास की गंगा बह रही है। इन्ही कार्यानुरूप लगातार विकाश जारी है ।
रात्रि कालीन सांस्कृतिक कार्यक्रम लोककला मंच महतारी बाजार चौक अपना प्रस्तुति देंगे। आयोजनकर्ता नरेंद्र वर्मा सरपंच व समस्त जनप्रतिनिधि ग्राम पंचायत नरदहा सहित समस्त ग्रामवासी की गौरवशाली उपस्थिति होंगे।