महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर कुछ विरोधी ताकतों द्वारा गाय माता की हत्या
अलवर। कामधेनु सेना के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अशोक राणेजा हिंगोला ने बताया कि अलवर जिले के तिजारा थाना क्षैत्र के गांव जरौली से महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर कुछ विरोधी ताकतों द्वारा गाय माता की हत्या कर दी गई। महाशिवरात्रि के पावन त्यौहार पर तिजारा की जनता ने अपना आक्रोश दिखाते हुए एकजुटता के साथ कामधेनु सेना,विश्व हिंदू परिषद तथा बजरंग दल युवा मोर्चा,विराट बजरंग दल के नेतृत्व में एक बैठक का आयोजन किया। बैठक में तिजारा के सभी जनमानस ने पुरजोर तरीके से भाग लिया।जिसमें यशपाल आचार्य ने गाय की हत्या के विरोध को लेकर रोष जताते हुए सभी से मांग की कि सभी एकजुटता के साथ कार्य आगे आए व गौ हत्या करने वालों के खिलाफ आवाज़ उठाए।
एडवोकेट पुरुषोत्तम सैनी ने 24 घंटे में आरोपियों को गिरफ्तार नहीं होने पर बड़े आंदोलन की चेतावनी दी। सभी की सहमति से यह विचार किया गया कि गौ हत्या करने वाले अपराधियों की 24 घंटे में गिरफ्तारी हो।जरौली गांव में स्वीकृत चौकी तुरंत प्रभाव से चालू कि जाए। तिजारा में गोकशी को लेकर हुआ सर्व हिंदू समाज लामबंद थाने में पंहुचकर थानाधिकारी जल्द से जल्द अपराधियों को गिरफ्तार करने का दिया अल्टीमेट अन्यथा आंदोलन उग्र रूप में किया जाएगा।इस सभा में भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष उम्मेद भाया, पूर्व विधायक मास्टर मामन सिंह यादव, विधायक प्रत्याशी राम किशन मेघवाल,नरेंद्र पटेल, कप्तान गराठी, निरंजन सेन,और कामधेनु सैनिक, विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल, विराट बजरंग दल तथा सभी संगठनों के कार्यकर्ता शामिल हुए।