स्थगन आदेश देकर भूला आरंग तहसीलदार, 10 महिने से न्याय के लिए भटक रहे किसान
आरंग। जहां एक ओर जिला कलेक्टर नरेंद्र भूरे द्वारा जगह-जगह राजस्व शिविर का आयोजन कर राजस्व मामलों का निपटारा करने में लगे हुए हैं वहीं दूसरी ओर आरंग तहसील में एक ऐसा मामला है जिसमें पिछले 10 महीने से स्थगन आदेश देकर तहसीलदार कार्यवाही करना ही भूल गया है।
पूरा मामला आरंग विकासखंड के ग्राम पंचायत खमतराई का है, जहां सरपंच पोषण साहू का चाचा रोहित साहू द्वारा मनीराम साहू के पोल्ट्री फार्म के सामने खाली पड़ी घास जमीन पर अतिक्रमण कर घर बनाने का प्रयास किया जा रहा था जिसके कारण उनके पोल्ट्री फॉर्म आने जाने के लिए मुश्किल हो रही है जिसे देखते हुए तहसीलदार से शिकायत दकिया गया था,उसके बाद 5 अप्रैल 2022 को स्थगन आदेश दे दिया जिसके कारण रोहित साहू द्वारा निर्माण कार्य बंद कर दिया गया था , लेकिन तहसीलदार के सुस्त रवैया या संरक्षण देने वाली कार्यशैली से रोहित साहू का हौसले फिर से बुलंद हो गया, अब शासन के आदेश का अवहेलना करते हुए पुनः ट्रैक्टर से मिट्टी डालकर मकान बनाने का प्रयास किया जा रहा है।
आज 10 महीने स्थगन आदेश निकाले हो गए हैं लेकिन वर्तमान तहसीलदार विनोद साहू द्वारा भी तारीख पे तारीख वाली खेल खेल रहे हैं, जिसके कारण मामले की सुनाई आगे बढ़ ही नहीं रही है,जबकि कलेक्टर का सख्त निर्देश है ऐसे मामलों का जल्द से जल्द निपटारा किया जाए ,वर्तमान स्थिति का प्रार्थी द्वारा अवगत कराया जाने पर आपके कहने से थोड़ी कुछ होगा 28 फ़रवरी को पेशी है उसी में होगा जो होना है, ज्यादा दिक्कत है तो थाने जाने की सलाह देते नजर आए ,अगर ऐसा स्थिति रहा तो वह दिन दूर नहीं जब रोहित साहू का घर बन जाएगा और तहसीलदार साहब यह कहते नजर आएंगे कि घर बन गया है तो उसे कैसे तुड़वा दूं।