छत्तीसगढ़ के शिव सैनिक मे भारी आक्रोश, लोकतंत्र और सविधान को रौंदने का काम कर रही हे केंद्र सरकार: ओमकार वर्मा
श्रीराम चौहान।
बलोदा बाजार
शिवसेना प्रदेश प्रमुख के आदेशानुसार छत्तीसगढ़ के हर जिला मे हो रहा है विरोध प्रदर्शन, जिसमे बलौदा बाज़ार जिला के सुहेला ब्लाक मे शिव सैनिकों ने किया चुनाव आयोग का पुताला दहन कर साथ ही सुहेला ब्लाक के तहसीलदार को महामहिम राष्टपति के नाम से ग्यापन सौपा है, जिसमे पत्रकारों से चर्चा करते हुए शिवसेना जिला महासचिव ओमकार वर्मा जानकारी दिया कि शिवसेना पक्ष नाम और धनुष बाण चुनाव चिन्ह गद्धारो को देने का फैसला देने वाला केंद्रिय चुनाव आयोग के खिलाफ छत्तीसगढ़ मे गुस्से की लहर उमड़ पड़ी है।
आज बलौदा बाज़ार जिला मे जगह – जगह शिव सैनिक सडक पर उतर कर केंद्रीय चुनाव आयोग भाजपा और मोदी सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया, इस दौरान लोकतंत्र मर चुका हैं अब केवल ठोकशाही उपयोग करो बेईमानों के लिए मोदी लहर है ईमानदारों के लिए मोदी जहर है, चुना लगाओ, चुनाव आयोग जैसे नारो से गुंज उठा पुरा सुहेला, मोदी शाह के इशारों पर शिवसेना पक्ष नाम और धनुष बाण के निशान पर डाका डाला गया है। इस कारण से निष्ठांवान शिव सैनिकों और शिवसेना प्रेमियों मे गुस्सा है और वही गुस्सा लोगो मे भी फूटता नजर आ रहा है।
वही विरोध करने वालों मे मुख्य रूप से शिवसेना जिला महा सचिव ओमकार वर्मा , जिला सचिव, राजेश घृतलाहरे ,किसना सेना जिला अध्यक्ष बद्री प्रसाद वर्मा , जिला उपाध्यक्ष रामसिंग सोनवानी , हरिओम विश्वकर्मा ,ब्लाक उपाध्यक्ष मनीष बरेले , नामदास जांगड़े ,खिलेश्वर यदु , प्रेम बंजारे आदि शिव सैनिक शामिल थे।