छतीसगढ़ अभिकर्ता उपभोक्ता सेवा संघ के बैनर तले प्रदेश अध्यक्ष गगन कुम्भकर जी के नेतृत्व में निवेशको की पैसा वापसी को लेकर रायगढ़ कोसमनारा से मुख्यमंत्री निवास रायपुर तक पदयात्रा 01 फरवरी 2023से 28 फ़रवरी 2023 तक नंगे पैर चल रहे है, यात्रा का मुख्य उद्देश्य निवेशको की पैसा वापसी है, छ. ग. राज्य के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सरकार को उसके किए हुए बादे को याद दिलाने के लिए यह यात्रा किया जा रहा है, विधानसभा चुनाव 2018 के कांग्रेस जन घोषणा पत्र क्रमांक 34 में कहा था कम्पनियों पर दंडात्मक कार्यवाही कर निवेशको की पैसा वापसी की वादा किया गया है, जिस बात को याद दिलाने के लिए यह पदयात्रा किया जा रहा है, भूपेश बघेल की सरकार द्वारा निवेशक अभिकर्ता पर हुए एफ आई आर वापस लेने सरकारी गवाह बनाने एवं कुछ कम्पनी के पैसा वापस किए है।
जिसके लिए पुरे प्रदेश भर के निवेशक अभिकर्ता धन्यवाद ज्ञापित करते है, लेकिन 98% निवेशको की पैसा वापसी नही हुए है, निवेशको की पैसा वापसी प्रमुख मांग है, जिसे विधानसभा चुनाव 2018 में माननीय राहुल गांधी जी ने बस्तर के आमसभा में कहा, माननीय सुरजेवाला जी ने रायपुर में प्रेस कांफ्रेस कर के कहा, तत्कालीन पीसीसी अध्यक्ष भूपेश बघेल ने छतीसगढ़ अभिकर्ता उपभोक्ता सेवा संघ के बैनर तले रायपुर से सरगुजा बस्तर बिलासपुर में आयोजित धरना आन्दोलन में कहा था की कांग्रेस की सरकार बन्ने पर हर निवेशक का पैसा वापस किया जाएगा उस बात को याद दिलाने के लिए यह पद यात्रा किया जा रहा है,
28 फरवरी 2023 को रायपुर मुख्यमंत्री निवास में प्रदेश भर के कम्पनियों में फसे निवेशक अभिकर्ता मुख्यमंत्री निवास में पैस वापसी के लिए आवेदन लेकर पदयात्रा के माध्यम से जाएँगे कार्यक्रम में महासचिव नंद कुमार निषाद, सचिव इश्वर पटेल, उपाध्यक्ष राजेश सारथि महिला अध्यक्ष बेला तेलाम, उपाध्यक्ष भुनेश्वरी ठाकुर के साथ सभी जिला के जिला ब्लाक के पदाधिकरी सदस्य एवं सरगुजा संभाग से हजारों के संख्या में निवेशक अभिकर्ता रहेंगे।