कोण्डागांव वार्षिक मेला के दौरान बेहतर आवागमन के लिए रूट चार्ट जारी….
कोण्डागांव: वार्षिक मेला 28 फरवरी से 5 मार्च तक आयोजित हो रहा है। कलेक्टर दीपक सोनी के निर्देशानुसार 6 दिनों तक आयोजित होने वाले कोण्डागांव वार्षिक मेले में बेहतर आवागमन और वाहनों के पार्किंग के लिए पुलिस एवं परिवहन विभाग द्वारा रूट चार्ट जारी किया गया है। इस रूट चार्ट के अनुसार कोण्डागांव एनएच 30 में केशकाल, फरसगांव, माकड़ी एवं नारायणपुर की ओर से आने वाले वाहनों के लिए सरदार पेट्रोल पंप के पासतथा मर्दापाल, बनियागांव, दहीकोंगा एवं घोड़ागांव की तरफ से आने वाले वाहनों के लिए चैपाटी मैदान एवं बड़ेकनेरा की ओर से आने वाले वाहनों के लिए डीएनके ग्राउंड में पार्किंग की व्यवस्था की गई है।
साथ ही शहर के वाहनों के लिए पुराना पुलिस लाइन रोड ’’मंडी ग्राउंड’’ एवं वीआईपी वाहनों के लिए स्टेडियम रोड ’’तीरंदाजी मैदान’’ में पार्किंग की व्यवस्था की गई है।इस मेला देखने आने वाले सभी लोगों से आग्रह किया गया है कि कृपया दिए गए पार्किंग स्थल पर अपने वाहन पार्क करें ताकि यातायात में किसी भी प्रकार की अव्यवस्था एवं जाम की स्थिति उत्पन्न न हो और शांतिपूर्ण ढंग से मेले का आनंद ले सके। इसके साथ ही यातायात नियमों का पालन कर प्रशासन को आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु सक्रिय सहयोग प्रदान करें।