पार्षद ने वार्ड की समस्या को लेकर नाली सत्याग्रह किया
जांजगीर चाम्पा. जिले के अकलतरा नगर पालिका के पार्षद ने वार्ड की समस्या को लेकर नाली सत्याग्रह किया है. वे खुद बजबजाती नाली के अंदर बैठ गए और नाली निर्माण कार्य में बाधा और वार्ड की उपेक्षा का आरोप लगाने लगे. जिला प्रशासन के लिखित आश्वासन के बाद पार्षद नाली से निकले. जिसके बाद वार्डवासियों ने उन्हें दूध और गंगा जल से नहलाया.
नगर पालिका अकलतरा के सभापति और वार्ड नंबर 14 के पार्षद रोहित सारथी मंगलवार को अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए नाली में बैठ गए. पार्षद रोहित सारथी ने बताया कि “लगातार उनके वार्ड वासियों के साथ अन्याय हो रहा है और उन्हे कार्य नहीं करने दिया जा रहा है. जिसको लेकर कई बार जिम्मेदार अधिकारियों से मुलाकात कर चुके हैं. लिखित शिकायत भी कर चुके हैं. फिर भी शासन प्रशासन इस विषय को गम्भीर नहीं दिख रही है.” कुछ दिन पहले इस वार्ड के मंदिर के सौंदर्यीकरण को रोक दिया गया था. जन सहयोग से उस मंदिर का रोहित सारथी के नेतृत्व में मोहल्ले वासियों ने निर्माण कार्य प्रारंभ किया था. जिसे रात के अंधेरे में अज्ञात लोगों ने तोड़ दिया था.
जिसकी थाने में शिकायत भी की गई थी. उसी मामले में भी पुलिस ने अबी तक कोई कार्रवाई नहीं की है. 3 दिन पहले वार्ड 14 में बने नाली के पानी निकासी को भी बंद कर दिया गया. जनता को अस्थिर करने का प्रयास किया गया. जिससे तंग आकर आज वो नाली में बैठ गए.