अवैध गतिविधियों में हो रहा ड्रोन का इस्तेमाल, BSF ने पिछले साल 22 ड्रोन का किया काम तमाम
चंडीगड़. बीएसएफ ने भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास बीते दिसंबर में एक ड्रोन को मार गिराया था. अब जांच में बीएसएफ ने ड्रोन का चीन-पाकिस्तान कनेक्शन खोज निकाला है. यह खुलासा ड्रोन की फॉरेंसिक जांच में हुआ है. जांच के दौरान पता चला है कि ड्रोन को पाकिस्तान में उड़ाने से पहले चीन में उड़ाया गया था.
बीएसएफ से मिली जानकारी के मुताबिक नशे और हथियारों की तस्करी में ड्रोन का गलत रूप से प्रयोग किया जा रहा है. इस संबंध में बीएसएफ ने अमृतसर जिले में केस भी दर्ज किया है. वहीं, सीमा पार से आने वाले ड्रोन को रोकने के लिए बीएसएफ पूरी मुस्तैदी के साथ काम कर रही है. पिछले वर्ष बीएसफ ने 22 ड्रोन को मार भी गिराया था. बल ने 25 दिसंबर, 2022 को अमृतसर जिले में राजाताल सीमा के पास जिस ड्रोन को मार गिराया था, उसकी फॉरेंसिक जांच में सामने आया है कि इस ड्रोन ने 11 जून, 2022 को चीन के शंघाई में उड़ान भरी थी. इसके बाद 11 सितंबर से 25 दिसंबर 2022 तक ड्रोन ने पाकिस्तान के खानेवाल जिले से 28 बार उड़ान भरी थी.