छत्तीसगढ़रायपुर

छत्तीसगढ़ विधानसभा बजट सत्र 2023 : सदन में उठा जल जीवन मिशन का मुद्दा,

छत्तीसगढ़ विधानसभा बजट सत्र की कार्यवाही का आज गुरूवार को दूसरा दिन है। सदन में आज दूसरे दिन भी विपक्ष ने जमकर हंगामा किया। प्रश्नकाल के दौरान जल जीवन मिशन में गड़बड़ी का मुद्दा विपक्ष की ओर से रजनीश कुमार सिंह ने उठाया। रजनीश सिंह ने बिलासपुर जिला को लेकर कहा कि जिले में लगभग 303 काम चल रहे हैं जिसमे 93 काम अधूरे हैं जिसका समय भी ख़त्म हो गया है।

उन्होंने पूछा कि किन-किन स्थानों पर गहराई में कमी पाई गई, ठेकेदार कौन था, पाइप में कमी पाई गई और अधिकारी कौन है और क्या उससे अधिक का भुगतान किया गया है इसकी जानकारी मांगी।

PHE मंत्री गुरू रूद्र कुमार ने कहा कि जहां-जहां कमी पाई गई है वहां कार्यपालन अभियंता को निलबिंत किया गया है। नेता प्रतिपक्ष नारायण ने कहा कि क्या अधिकारी के खिलाफ एफआईआर भी करवाई जाएगी क्या? मंत्री रूद्र गुरु के जवाब से असंतुष्ट होकर विपक्ष ने सदन से वॉक आउट कर लिया।

इसके बाद शून्यकाल में भाजपा ने टारगेट किलिंग का मामला भी उठाया। भाजपा विधायक शिवरत्न शर्मा और अजय चंद्राकर ने बस्तर में टारगेट किलिंग का मुद्दा उठाया और सरकार पर सुरक्षा नही देने का आरोप लगाया। हंगामे की वजह से कार्यवाही 5 मिनट के लिए स्थगित कर दी गई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button