बेमेतरा
खनिज विभाग ने बड़ी कार्रवाई,अवैध रूप से हो रहा था रेत परिवहन,कई दर्जन आरोपी गिरफतार
रायपुर/बेमेतरा। छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले में अवैध रुप से रेत उत्खनन कर परिवहन करने वाले वाहनों के खिलाफ खनिज विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। जहां बिना रॉयलटी के अवैध रूप से रेत का परिवहन रहे थे। जिसके चलते बेमेतरा जिला खनिज विभाग की कार्यवाही की है। इसमें एक दर्जन से ज्यादा वाहन शामिल हैं।
जानकारी के मुताबिक, बेमतरा जिले में अवैध रूप से रेत उत्खनन के मामले के बड़ी कार्रवाई हुई है। जिसमे दर्जन से ज्यादा वाहन अवैध रूप से रेत उत्खनन कर परिवहन करते पकड़ाए। ये सभी बिना रॉयलटी के रेत उत्खनन कर रहे थे। जिस पर बेमेतरा जिले के खनिज विभाग द्वारा कार्रवाई कर जांच की गई। इसके बाद सभी वाहनों को थाने लाया गया है। खनिज विभाग जांच कर आगे की कार्रवाई में जुटी है।