त्योहार नजदीक है ऐसे में छुट्टियों का सिलसिला शुरु, जानें मार्च में कितने दिन बंद रहेंगे स्कूल
नई दिल्ली । होली का त्योहार नजदीक है ऐसे में छुट्टियों का सिलसिला शुरु होने वाला है। आज हम आपको मार्च महीने में पड़ने वाले छुट्ट्रियों के बारें में बताएंगे। जिसे जानना आपके लिए बेहद जरुरी है। नहीं तो आपके सारी प्लानिंग बेकार हो सकती है। मार्च महीना विद्यार्थियों के लिए बेहद खास है। क्यों कि बोर्ड के ज्यादातर एग्जाम मार्च महीने में होने वाले है। साथ ही जिन छात्रों के बोर्ड एग्जाम नहीं है उनके लिए ये महीना आरामदायक होने वाला है।
मार्च महीने में कुल 7 छुट्टियां पड़ने वाली है। जिसमें 4 छुट्टी रविवार की है। इसके अलावा 8 मार्च को होली, 22 मार्च को गुड़ी पड़वा, 30 मार्च को राम नवमी कि छुट्टी पड़ने वाली है। इन छुट्टियों के अलावा, जिन राज्यों में बोर्ड एग्जाम हो रहे हैं या होने वाले हैं। वहां के स्कूलों में एग्जाम वाले दिन जिस क्लास का पेपर होगा, सिर्फ उन्हें ही स्कूल आना होगा। इसके अलावा, बाकी के बच्चों का अवकाश रहने वाला है। वहीं, महीने के आखिरी दिन यानी 31 मार्च को छुट्टी ऑप्शनल होती है, जो पूरी तरह से स्कूल पर निर्भर करती है।