नेशनल/इंटरनेशनललाइफस्टाइल

होलिका दहन की तारीख को लेकर हो रही उलझन, जानें क्या है शुभ मुहूर्त …

कोरोना संकट के लंबे समय बाद इस साल लोग बिना किसी डर के होली खेल पाएंगे। बीते 2 सालों से संभलकर और खतरे से बचते हुए रंग खेला जा रहा था वहीँ कई लोग इससे बच भी रहे थे लेकिन अब इस साल कोरोना का कोई संकट नहीं है। होलिका दहन 6 या 7 मार्च को होगा, इसे लेकर काफी असमंजस की स्थिति बनी हुई है।

इस बार होलिका दहन 07 मार्च को होगा और 8 मार्च को होली खेली जाएगी। पूर्णिमा तिथि की शुरुआत 06 मार्च को शाम 04 बजकर 17 मिनट पर होगी और इसका समापन 07 मार्च को शाम 06 बजकर 09 मिनट पर होगी। होलिका दहन का शुभ मुहूर्त 07 मार्च, मंगलवार को शाम 06 बजकर 24 मिनट से रात 08 बजकर 51 मिनट तक रहेगा। भद्रा काल का समय 06 मार्च को शाम 04 बजकर 48 मिनट पर शुरू होगा और 07 मार्च को सुबह 05 बजकर 14 मिनट पर समाप्त होगा।

इस बार होली से पहले लगने वाला होलाष्टक नौ दिन का हो रहा है। मान्यताओं के अनुसार, यह फाल्गुन माह के शुक्ल पक्ष की अष्टमी से पूर्णिमा तक होता है। यह सोमवार से शुरू हो चुका है और 7 मार्च तक रहेगा। मान्यता है कि इसमें कोई भी मांगलिक कार्य नहीं करना चाहिए। होलाष्टक के दौरान प्रकृति में नकारात्मक ऊर्जा होती है और ग्रहों का स्वभाव भी उग्र होता है। ऐसे में उपनयन संस्कार, निर्माण कार्य, विवाह, विदाई, मुंडन, नामकरण, नए व्यवसाय की शुरुआत, प्रॉपर्टी की खरीदारी और गृह प्रवेश जैसे कार्य नहीं करने चाहिए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button