कौबिंग सर्च अभियान में मिली बड़ी सफलता पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर के नेतृत्व में 257 लोगों को पुलिस ने किया अरेस्ट
धमतरी। पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर के नेतृत्व में उक्त अभियान के तहत जिले में कुल 257 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. दरअसल पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज आरिफ हुसैन शेख के निर्देशन में पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मेघा टेंभुरकर साहू के नेतृत्व में अलग अलग अनुभागों में टीम बनाकर सभी थाना वार कौबिंग सर्चिंग गश्त कराया गया जिसमें गुंडा बमदाश, निगरानी बदमाश संदेहीयों स्थायी वारंटी गिरफ्तारी वारंटीयों का सर्च अभियान चलाया गया था। अनाश्यक घुमने वाले असामाजिक तत्वों को धमतरी पुलिस द्वारा पूछताछ करेगी एवं भीड भाड वाले स्थान, सार्वजनिक स्थान आम स्थान सूनसान स्थान में जमावड़ा लगाकर नशा करने वालों, गुटबाजी करने वालों संदिग्ध व्यक्तियों, असामाजिक तत्वों सदिग्ध व्यक्तियों के वाहनों एवं वाहनों की डिक्की सहित धारदार हथियार रखकर घुमने वालों की चेकिंग कर सख्त कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये गए। इस अभियान के तहत धमतरी पुलिस के द्वारा आनलाईन बटंची चाकु मगांने वालो से बटंची चाकु स्वेच्छा से जमा करने हेतू अपील की गयी थी जिसके परिणाम स्वरूप पुलिस के समक्ष कुल 34 बटंची चाकु लाकर जमा की गयी जिसमें कुछ नाबालिग भी शामिल थे