आज दिगम्बर जैन मंदिर पंचायत ट्रस्ट मालवीय रोड (बड़ा मंदिर )मंदिर में 27 फरवरी सें शुरूहुए 9 दिवसीय श्री सिद्ध चक्र महा मण्डल विधान मे आज अंतिम दिन हवन का कार्यक्रम रखा गया था श्री दिगम्बर जैन मंदिर पंचायत ट्रस्ट के अध्यक्ष संजय जैन(नायक) एवं उपाध्यक्ष श्रेयश जैन (बालू) ने बताया की होली पर्व के पूर्व अष्निका पर्व मे विधान पूजन आदि का विशेष महत्व है अष्निका पर्व मे किये गए विधान पूजन आदि सें कई गुना पुण्य की प्राप्ति होती है 27 फरवरी सें 7 मार्च तक किये गए श्री चक्र महामंडल विधान का उद्देश्य समूचे विश्व मे सुख शांति समृद्धि और आरोग्य बना रहे इस हेतु विधान का आयोजन किया गया था प्रत्येक दिवस श्री जी के शांतिधारा अभिषेक पूजन उपरांत यह विधान किया गया था आज 7 मार्च को अंतिम दिन हर्षोल्लास के साथ हवन कर विधान समाप्त किया गया आज के आयोजन मे बड़ी संख्या मे महिलाये एवं मुख्य रूप सें सुरेश मोदी, प्रवीण जैन(मामा), अजित जैन (पारस हैंडलूम), संजय जैन(सतना), रवि जैन (कुम्हारी), सुजीत जैन, दिलीप जैन (कुम्हारी),प्रणीत जैन, विवेक जैन आदि उपस्थित थे