शासकीयकरण नही किये जाने से नाराज पंचायत सचिव 16 मार्च से चले जायेंगे अनिश्चित कालीन हड़ताल पर
छत्तीसगढ़। प्रदेश पंचायत सचिव संगठन छ.ग. के प्रांतीय बैठक 6 मार्च को सम्पन्न हुआ। जिसमें पंचायत सचिवों की एक सूत्रीय मांग परिविक्षा अवधि पश्चात् शासकीयकरण के संबंध में 15 मार्च तक सकारात्मक पहल नही किये जाने पर छ.ग. में कार्यरत सभी 10 हजार 700 पंचायत सचिव 16 मार्च से सभी ब्लाक में काम बंद कलम बंद अनिश्चितकालीन हडताल पर रहेंगे
पंचायत सचिव संघ द्वारा अपर मुख्य सचिव पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग रायपुर को दिए सूचना में लिखा गया है कि छ.ग. के विभिन्न ग्राम पंचायत में कार्यरत पंचायत सचिव का बजट 2023-24 में शासकीयकरण करने पंचायत मंत्री द्वारा आश्वासन दिया गया था किंतु बजट में पंचायत सचिव की शासकीयकरण के संबंध में कोई पहल नही होने से छ.ग. के समस्त पंचायत सचिवों में रोष व्याप्त हैं।
पंचायत सचिव नही करेंगे गोबर खरीदी
पंचायत सचिव संघ के प्रांताध्यक्ष तुलसी साहू ने कहा है की छत्तीसगढ में कार्यरत् प्रदेश पंचायत सचिवों को दिये गये आश्वासन को अमल नही करते हुए में बजट 2023-24 में पंचायत सचिवो के शासकीयकण के विषय में किसी भी प्रकार प्रावधान नही करने के कारण से प्रदेश पंचायत सचिव संगठन छत्तीसगढ़ द्वारा यह निर्णय लिया गया है, कि अगर 15 मार्च तक सरकार की ओर से उनके नियमितिकरण को लेकर कोई ठोस पहल नहीं की गई तो 16 मार्च से प्रदेशभर के तमाम पंचायत सचिव कलम बंद, काम रोको आंदोलन पर चले जाएंगे और ये अनिश्चितकालीन हड़ताल होगी, इसके तहत जन्म मृत्यु, पहचान पत्र बनाने के काम से लेकर मनरेगा तक का कामकाज ठप हो जाएगा।
वहीं 7 मार्च से ही गोधन न्याय योजना के तहत की जाने वाली गोबर खरीदी का काम पहले ही ठप कर दिये है।
जिसकी सूचना संचालक पंचायत संचालनालय एवं संचालक कृषि विभाग को दिया गया है।उक्ताशय की जानकारी हेमलाल यादव ब्लाक अध्यक्ष मगरलोड एवं प्रदेश सोशल मीडिया प्रभारी ने दिया।