आरंगछत्तीसगढ़

भूपेश सरकार का बजट मील का पत्थर साबित होगा: कमल बांधे

खरोरा। कांग्रेस,नेता कमल बांधे खिलेश्वर साहू ने बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार का बजट देश में विकास मॉडल के रूप में देखा जा रहा है हर वर्ग के लिए किसान मजदूर युवा महिला कर्मचारी व्यापारी सभी के उत्थान वाला बजट हैं शिक्षा के लिए प्रदेश में 101 नए आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम के स्कूल के लिए बजट ग्रामीण आवास योजना के लिए 3238. का प्रावधान कर ग्रामीण गरीब तबके के लिए आवास बनाने शिक्षित बेरोजगारों के लिए जो 12 पास हैं 25 ₹100 बेरोजगारी भत्ता प्रति माह निराश्रित वृद्धि परित्यक्ता विधवा विकलांग के लिए मासिक पेंशन साडे ₹300 से बढ़ाकर ₹500 प्रति माह किया गया आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को मानदेय बढ़ाकर ₹10000 प्रति माह तथा सहायिकाओं को साडे ₹7500 प्रतिमाह किया गया ग्राम कोटवारों का मानदेय में ₹1000 की बढ़ोतरी मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना का सहायता राशि 25000 से बढ़ाकर 50 हजार मितानिन बहनों का प्रोत्साहन राशि अतिरिक्त से ₹22 00 रुपए गौठान समिति के अध्यक्ष को को मानदेय के रूप में साडे ₹700 का प्रावधान किया गया है यह बजट समावेशी विकास के साथ ही सब की उन्नति में भागीदारी निभाएंगे कृषि शिक्षा चिकित्सा स्वास्थ्य सड़क के लिए भरपूर बजट दिया जाना स्वागत योग्य हैं मुख्यमंत्री शहरी श्रम स्वास्थ्य योजना के तहत 4000000 लोगों को लाभ मिला है

मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लिनिक योजना के तहत 84 लाख लोगों को लाभ धन मंत्री जेनेरिक मेडिकल योजना से 4400000 लोगों से अधिक को लगभग 82 करोड रुपया का बचत हुआ है 13107 मितान क्लबों का गठन किया गया है इस प्रकार छत्तीसगढ़ में किसान मजदूर युवा महिलाएं आर्थिक रूप से मजबूत हुआ है और स्त्री सशक्तिकरण की दिशा में बेहद अच्छा काम हो रहा है प्रदेश में खेती का रकबा बढ़ा है धान की खरीदी बड़ा है

और धान बेचने वाले 23 लाख 45 हजार किसान भी बड़े हैं गौठान में गोबर खरीदी से लेकर भूमिहीन मजदूर और किसानों को न्याय देने का मॉडल भूपेश सरकार की दूरगामी सोच का ही नतीजा है पूरी दुनिया में छत्तीसगढ़ मॉडल का आज डंका बज रहा है जो छत्तीसगढ़ वासियों के लिए गौरव का विषय है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button