रायपुर/बीजापुर। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित जिलों में नक्सलियों का एक फिर से आतंक देखने को मिला है. जहां 3 गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया है. जिससे इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है.
जानकारी के मुताबिक, मंगलवार की दोपहर 3 बजे के दरमियान नैमेड थाना क्षेत्र के कोड़ेपाल में रेत भरने गई 2 टिप्पर और 1 ट्रेक्टर रेत भर रहे थे। इसी दरमियान वहां कुछ हथियार बंद नक्सली आ धमके और गाड़ियों का डीजल टैंक फोड़कर उसमें आग लगा दी। मजदूर और वाहन चालक वहां से जान बचाकर भाग निकले। बीजापुर के एडिशनल एसपी चंद्रकांत गवर्णा ने बताया कि कोड़ेपाल कैम्प से करीब 2 किमी दूर रेत गाड़ियों को जलाने की सूचना मिली है। उन्होंने बताया कि घटना स्थल के लिए टीम रवाना किया गया है।