छत्तीसगढ़नेशनल/इंटरनेशनलपॉलिटिक्स

नक्सल उन्मूलन के लिये विशेष सहयोगी दस्ता भर्ती परिक्षण हुआ आयोजित

श्रीराम चौहान तिल्दा नेवरा 

मध्यप्रदेश पुलिस मुख्यालय मध्यप्रदेश भोपाल द्वारा प्राप्त निर्देशानुसार जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्र मे नकसल उन्मुलन अभियान अन्तर्गत नक्सल प्रभावित 5 ब्लाक परसवाङा, बैहर, बिरसा, किरनापुर और लांजी के लिये विशेष सहयोगी दस्ता भर्ती 2022 के लिये मंगलवार की प्रातः दक्षता परिक्षण, परसवाङा के रानी दुर्गावती महाविद्यालय ग्राउंड लिंगा मे आयोजित किया गया । जंहा पर जिले के 80 पदो के लिये चयन किये जाने वाले चयनित 45 अभ्यर्थियों मे उपस्थित 41अभ्यर्थियो का टेस्ट लिया गया है । बताया जा रहा है कि यह पहला मौका है जब इस तरह की भर्ती परीक्षा विकासखण्ड स्तर पर आयोजित किया गया है । भर्ती मे पहुचे अभ्यर्थियों के लिये सुरक्षा के लिहाज से प्राथमिक उपचार के लिये स्वास्थ्य सुविधाओं के हिसाब से चिकित्सको की टीम और अन्य सुविधाओ की भी चाक चौबंद व्यवस्था पुलिस की टीम द्वारा की गई है । मंगलवार कि सुबह 6.30 से जिले के पुलिस कप्तान समीर सौरभ की मौजूदगी मे परिक्षण समपन्न कराया जा रहा है ।

इस अवसर पर उपस्थित जिले के पुलिस कप्तान समीर सौरभ ने बताया कि विशेष सहयोगी दस्ता भर्ती अभियान अन्तर्गत जो बालाघाट जिले को 80 पद दिये गये है उसी के संदर्भ मे आज परसवाङा विकासखण्ड मे शारीरिक दक्षता परिक्षण और उसके बाद इन्टरव्यू है कुल 45 अभ्यर्थी चयनित हुये थे जिनमे से 41 अभ्यर्थी उपस्थित हुये थे जो दौङ पुरी करते है उनका एक इन्टरव्यू होगा, और उनका पुरे जिले की जो मेरीटसूची बनेगी उसके आधार पर चयन किया जायेगा ।जिले को 80 पद दिये गये है और बालाघाट जोन के लिये 150 पद है इन पदो मे विकासखण्ड वार कोई अलग से रिजर्वेशन नही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button